मुजफ्फरपुर : बंगला नववर्ष शुरू होने पर गुरुवार को बंगाली समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ बंगला नववर्ष 1423 का स्वागत किया. इस मौके पर सुबह वीणा कंसर्ट में मां दुर्गा के अष्टमी व मां अन्नपूर्णा के रूप में पूजा की गई. शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इससे पूर्व वीणा कंसर्ट के सचिव प्रवीर कुमार मित्रा ने लोगों को नये वर्ष की बधाई दी. इसके बाद सोनाली सिन्हा व मधुमिता बोस ने एसो हे बोईशाख व सागर कर्मकार ने बंगला गीत प्रस्तुत कर लेागों को मुग्ग्ध कर दिया.
रिद्यिमा तालुकदार, अपर्णा राय व रित्तिका ने नृत्य प्रस्तुत किया. देवलीना चौधरी, शिवांगी व मंगलामय लाहिड़ी का नृत्य भी श्रोताओं ने काफी सराहा. अर्णव पाल ने कविता पाठ किया. मंच परिचालन गोपाल चंद्र राय कर रहे थे. तबला पर संगत सोमेन बनर्जी ने किया. आयोजन में देवाशीष गुहा का मुख्य योगदान रहा.