10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयनगर के बेलही पश्चिमी पंचायत की घटना

घायल व्यवसायी को डीएमसीएच दरभंगा किया गया रेफर मौके से देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद मुजफ्फरपुर में नाजिर से 20 लाख की लूट गायघाट (मुजफ्फरपुर) : बेनीबाद ओपी के केवटसा चौक के पास गायघाट प्रखंड के नाजिर से बाइक सवार अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े बीस लाख रुपये लूट लिये. यह […]

घायल व्यवसायी को डीएमसीएच दरभंगा किया गया रेफर

मौके से देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद
मुजफ्फरपुर में नाजिर से 20 लाख की लूट
गायघाट (मुजफ्फरपुर) : बेनीबाद ओपी के केवटसा चौक के पास गायघाट प्रखंड के नाजिर से बाइक सवार अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े बीस लाख रुपये लूट लिये. यह राशि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की थी. नाजिर पंकज कुमार पीएनबी बरुआरी शाखा से पैसा निकासी कर बाइक से प्रखंड मुख्यालय लौट रहे थे. घटना की सूचना पर पहुंचे गायघाट थानाध्यक्ष मबालक यादव व बेनीबाद ओपी अध्यक्ष खुर्शीद आलम ने नाजिर से पूछताछ की. डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद भी गायघाट थाना पर पहुंच मामले की छानबीन की.
मुजफ्फरपुर में नाजिर
उन्होंने बताया कि दोनों थानाध्यक्षों को छापेमारी का निर्देश दिया गया है. नाजिर पंकज कुमार ने बताया कि उसने सवा बारह बजे बैंक से बीस लाख रुपये की निकासी की. बैग में पैसा रखकर गर्दन में टांग अकेले ही बाइक से प्रखंड मुख्यालय लौट रहे थे. बैंक से चार किमी दूर मुजफ्फरपुर-दरभंगा रोड पर केवटसा चौक के समीप पीछे एक बाइक सवार ने गाड़ी रोक दी. बाइक पर तीन लोग सवार थे. सभी 25 से 30 वर्ष के युवक थे.
दो युवक बाइक से उतरे और एक युवक बाइक स्टार्ट रखे हुए था. बाइक से उतरे एक युवक ने कनपट्टी में पिस्टल सटा दिया और दूसरे युवक ने गर्दन से बैग निकाल लिया. सभी अपराधी मुंह पर गमछा लपेटे हुए थे. बैग लेने के बाद धमकी देते हुए सभी बाइक से कटरा की ओर फरार हो गये. अपराधी बिना नंबर की बजाज बाइक पर थे. इसके बाद नाजिर ने बीडीओ को पूरे मामले की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें