मुजफ्फरपुर: भाजपा हमेशा किसानों के हित के लिए काम करती है. यही कारण है कि अधिकांश भाजपा शासित राज्यों के किसान खुशहाल हैं. सूबे में सरकार में रहते हुए भी पार्टी ने किसानों के बेहतरी के लिए कई कदम उठाये. पूर्व सहकारिता मंत्री गिरिराज सिंह ने मृत हो चुके पैक्स को पुनर्जीवित करने का काम किया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी अपने कार्यकाल के दौरान किसानों को न्यूनतम ब्याज पर ऋण देने की पहल शुरू की. यह बातें भाजपा सहकारिता मंच के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने कही.
वे मंगलवार को जूरन छपरा स्थित एक होटल में आयोजित मंच के प्रथम कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने कृषि से जुड़ा हर कार्य पैक्स के माध्यम से कराने की वकालत की. उन्होंने कहा, यदि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने, तो निश्चित ही किसान खुशहाल होंगे. मौके पर भाजपा उपाध्यक्ष तेज नारायण शर्मा, प्रियंवदा केसरी, विरेंद्र कुमार सिंह, साकेत सिंह, नवीन मिश्र, आशा गुप्ता, विष्णुकांत झा, गीता कुमारी सहित अन्य नेतागण मौजूद थे.
नमो की लहर देख घबराये हैं विपक्षी
लोकसभा चुनाव में अभी पांच माह का समय बचा हुआ है, पर पूरे में लहर को देखते हुए नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय है. खुद विपक्षी पार्टी के नेताओं को भी इसका एहसास है. इससे वे घबराये हुए हैं. यही कारण है, नववर्ष की शुभकामना देने के लिए लगाये गये नमो के सैकड़ों होर्डिग, बैनर व पोस्टर को गायब कर दिया गया है. यह बातें भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवीलाल ने कही. वे मंगलवार को जवाहरलाल रोड स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम लोगों को बिजली, पानी के नाम पर उकसा कर सत्ता हासिल की है और अब वे प्रधानमंत्री का सपना देख रहे हैं. पर आगामी लोकसभा चुनाव बिजली व पानी पर नहीं, बल्कि महंगाई व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लड़ी जायेगी. बिजली व पानी की समस्या से तो खुद जनता लड़ने में सक्षम है.
विधायक ने किया सड़क का निरीक्षण
विधायक योजना से बन रही पीएनटी चौक-बेला सड़क का मंगलवार को नगर विधायक सुरेश शर्मा ने निरीक्षण किया. उन्होंने मिठनपुरा स्थित लाइसियम इंटरनेशनल स्कूल के सामने बन रही पुलिया को देखा और काम करा रहे ठेकेदार से पूछताछ की. ठेकेदार ने बताया कि यह नाला क्रॉसिंग पुलिया है. योजना में ऐसी तीन पुलिया ही थी, मगर छह बनवाना पड़ा है. इसके तैयार हो जाने के बाद फ्लैंक्स के अधूरे काम को जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. विधायक श्री शर्मा ने बताया कि 72.48 लाख रुपये की योजना से यह सड़क बनवायी गयी है. पूर्वी क्षेत्र के लोगों को पीएनटी से बेला आना-जाना अब आसान हो जायेगा. विधायक ने बताया कि शहर में सड़क की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं पर काम चल रहा है.