23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही रात तीन जगहों पर चोरी

मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र में चोरी का सिलसिला जारी है. चोरों ने एक ही रात बुलेट एजेंसी के मालिक पंकज कुमार के बंद घर व शराब दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सोमवार की सुबह चोरी की जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष ने पूरे मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज कर […]

मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र में चोरी का सिलसिला जारी है. चोरों ने एक ही रात बुलेट एजेंसी के मालिक पंकज कुमार के बंद घर व शराब दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सोमवार की सुबह चोरी की जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष ने पूरे मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

जानकारी के अनुसार, पंकज कुमार मूल रूप से सरैया थाना क्षेत्र के मणिकपुर गांव के रहने वाले हैं. उनका एनएच 28 के पास मिड वे होटल के नजदीक मकान है. वे दो दिनों से दिल्ली में हैं. उनके मकान में गांव के दो लोग रह रहे थे. रविवार की रात उनके मकान में कोई नहीं था. इसी बीच चोरों ने ताला तोड़ कर अंदर घुस गये. घर के अंदर तीन आलमारी को तोड़ दिया. वहीं दीवान पलंग के अंदर रखे सामान की भी चोरी कर ली. सोमवार की सुबह उनके एजेंसी के सुपरवाइजर राजीव कुमार उनके घर पर गया तो ताला टूटा देख उसका माथा ठनका. उसने फोन कर पंकज को पूरे मामले की जानकारी दी.

पंकज ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद ही चोरी की गयी संपत्ति का अंदाजा लगाया जा सकता है. उनके घर में लगा एलक्ष्डी टीवी, तीनों आलमारी व पलंग में रखा सामान, आभूषण सहित करीब पांच लाख की संपत्ति की चोरी हुई है. चोरों ने घर में लगा छह ताला को काट दिया. उनके घर के अंदर सात-आठ नयी बुलेट बाइक भी लगी थी, लेकिन उसे चोरों ने छुआ तक नहीं. दिल्ली से लौटने के बाद ही चोरी की गयी संपत्ति का सही आकलन हो पायेगा. उन्होंने चोरी की जानकारी आइजी को दी थी. आइजी के फोन आते ही सदर पुलिस हरकत में आ गयी.

इधर, नगर डीएसपी ने लगातार चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए थानाध्यक्ष को कड़ी फटकार लगायी. डीएसपी का कहना था कि गश्ती पार्टी के बारे में रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट मिलने पर संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी.

दो शराब दुकान में लाखों की चोरी
सदर व ब्रुह्नापुरा थाना क्षेत्र के दो शराब दुकानों में चोरों ने पौने तीन लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. पहली घटना फरदो गोला चौक पर स्थित शराब दुकान में हुई. नगर निगम विदेशी शराब दुकान संख्या-7 का लाइसेंस एसएस सिंह के नाम से है. इस बारे में मनोज राय ने बताया कि सोमवार की सुबह दुकान का ताला टूटा देख अमित ने उन्हें जानकारी दी.बताया जाता है कि सुबह छह बजे स्टॉफ मणि कुमार दुकान पर आया तो दुकान का मेन गेट खुला हुआ था. ताला काट कर फेंका हुआ था. दो ताला बाहर का व एक ताला अंदर के ग्रील का ताला टुटा हुआ मिला. स्टॉफ मणि कुमार ने चोरी की जानकारी मालिक को दी. . मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की. मनोज राय ने बताया कि काउंटर में रखा 58 सौ रुपये नगद व करीब 60 से 70 पेटी महंगी शराब का काटरून चोरों ने उड़ा दी है, जिसकी कीमत ढ़ाई लाख रुपये आंकी गयी है. वही दूसरी घटना लक्ष्मी चौक स्थित शराब दुकान में हुई है. बबलू कुमार की दुकान से चोरों ने 18 हजार नगद समेत बीस हजार रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.

बोलेरो-बाइक की ठोकर से दो युवक जख्मी
अहियापुर थाना क्षेत्र के एनएच 77 झपहॉ मिडिल स्कूल के पास सोमवार को बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक को स्थानीय लोग ने इलाज के लिए एसकेएमसीएच मे भरती कराया. यहां से एक युवक धर्मेद्र कुमार को पटना रेफर कर दिया गया. जख्मी युवक की पहचान नगर क्षेत्र के लकड़ीढाही के शंकर सहनी के पुत्र ध्रमेंद्रर कुमार 25व मीनापुर के वरूण कुमार के रूप मे पहचान की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें