10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छुट्टी के बाद क्लास में बंद रह गयी लड़की

छुट्टी के बाद क्लास में बंद रह गयी लड़की ग्रामीणों ने किया हंगामामोतीपुर. थाना क्षेत्र के मंसूरपुर बोअरिया प्राथमिक विद्यालय में छुट्टी के बाद भी शिक्षकों की लापरवाही के कारण क्लास रूम में एक छात्रा छह घंटे बंद रह गयी. गुरुवार की शाम में जोर-जोर से रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तब […]

छुट्टी के बाद क्लास में बंद रह गयी लड़की ग्रामीणों ने किया हंगामामोतीपुर. थाना क्षेत्र के मंसूरपुर बोअरिया प्राथमिक विद्यालय में छुट्टी के बाद भी शिक्षकों की लापरवाही के कारण क्लास रूम में एक छात्रा छह घंटे बंद रह गयी. गुरुवार की शाम में जोर-जोर से रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तब खिड़की तोड़कर उसे बाहर निकाला गया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को विद्यालय में तालाबंदी कर दी. कुछ ग्रामीणों ने समझा-बुझाकर शांत कराया.जानकारी के अनुसार गुरुवार को बोअरिया गांव के भिखारी दास की पुत्री निर्मला कुमारी (10) दोपहर की भोेजन के बाद कक्षा में बेंच पर ही सो गयी. इसी क्रम में छुट्टी हो गयी. बिना जांच किये स्कूल को बंद कर दिया गया. शाम करीब सात बजे नींद खुलने पर निर्मला खुद को कक्षा में देख भौंचक रह गयी. उसे समझ में आया तो वह जोर-जोर से रोने-चिल्लाने लगी. आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो घटना का पता चला. खिड़की तोड़कर बच्ची को किसी तरह बाहर निकाला. इधर बच्ची के घर नहीं पहुंचने पर परिजन काफी चिंतित थे. बीईओ उषा कुमारी ने बताया कि मामले की सूचना मिली है. जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें