14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीडीएम व लोहिया कॉलेज का निरीक्षण

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ रवि वर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने शनिवार को एमडीडीएम व डॉ राम मनोहर लोहिया स्मारक कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. टीम में प्रतिकुलपति डॉ राजेंद्र मिश्र व कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव शामिल थे. टीम सबसे पहले एमडीडीएम कॉलेज पहुंची. वहां बारी-बारी से कक्षाओं का […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ रवि वर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने शनिवार को एमडीडीएम व डॉ राम मनोहर लोहिया स्मारक कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. टीम में प्रतिकुलपति डॉ राजेंद्र मिश्र व कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव शामिल थे. टीम सबसे पहले एमडीडीएम कॉलेज पहुंची. वहां बारी-बारी से कक्षाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान छात्राओं से कॉलेज के शैक्षणिक माहौल व गतिविधियों के बारे में पूछताछ की. अधिकांश छात्राओं ने नियमित रूप से कक्षा चलने की बात कही. टीम ने हॉस्टल का भी निरीक्षण किया व सुविधाओं का जायजा लिया.

इसके बाद टीम ने प्राचार्या डॉ निर्मला सिंह के कार्यालय में पहुंच कर उनसे कॉलेज में चल रही गतिविधियों, खास कर नैक मूल्यांकन के लिए चल रही तैयारियों के बारे में जानकारी ली. प्राचार्या ने बताया, मूल्यांकन के लिए एसएसआर रिपोर्ट वेबसाइट पर डाल दी गयी है. राज्य के मानव संसाधन विकास मंत्रलय की टीम इसी माह कॉलेज का निरीक्षण कर अपना सुझाव देगी. फरवरी में नैक की पियर टीम कॉलेज का निरीक्षण कर सकती है. कुलपति ने उन्हें विवि की ओर से हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया. इसके लिए उन्होंने प्राचार्या को प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

शिक्षकों की मीटिंग में हुए शामिल
एमडीडीएम कॉलेज के बाद टीम डॉ राम मनोहर लोहिया स्मारक कॉलेज पहुंची. वहां कक्षाएं खत्म हो चुकी थी. प्राचार्य कार्यालय में शिक्षकों की मीटिंग चल रही थी. प्राचार्य डॉ विजय कुमार जायसवाल की अपील पर कुलपति डॉ रवि वर्मा ने शिक्षकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा, शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. कक्षाएं नियमित चले व उसमें छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित हो, इसके लिए भी पहल जरूरी है. उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को सीमित साधनों के बावजूद बेहतर प्रदर्शन के लिए उत्साहित किया.

अन्य कॉलेजों का भी होगा निरीक्षण
विवि की टीम का कॉलेजों के औचक निरीक्षण को एक बेहतर पहल माना जा रहा है. उम्मीद जतायी जा रही है कि इससे शैक्षणिक गतिविधियां दुरुस्त होंगी. कुलपति डॉ रवि वर्मा ने औचक निरीक्षण जारी रखने की बात कह इसके संकेत भी दिये हैं. उन्होंने कहा, वे बारी-बारी से सभी कॉलेजों का निरीक्षण करेंगे. इसमें जिले के बाहर के भी कॉलेज शामिल होंगे. गड़बड़ी पाये जाने पर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने विवि पीजी विभागों व कार्यालयों के निरीक्षण की बात भी कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें