17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गले मिल कर दी नये वर्ष की बधाई

गले मिल कर दी नये वर्ष की बधाईहिंदी नववर्ष शुरू होने पर कई संस्थाओं ने किया आयोजनभारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा बनाए रखने की अपीलजगह-जगह हवन-यज्ञ व रामधुन कीर्तन की हुई शुरुआत वरीय संवाददाता 4 मुजफ्फरपुर हिंदी नववर्ष के पहले दिन शुक्रवार को कई संस्स्थाओं ने कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को नये वर्ष की […]

गले मिल कर दी नये वर्ष की बधाईहिंदी नववर्ष शुरू होने पर कई संस्थाओं ने किया आयोजनभारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा बनाए रखने की अपीलजगह-जगह हवन-यज्ञ व रामधुन कीर्तन की हुई शुरुआत वरीय संवाददाता 4 मुजफ्फरपुर हिंदी नववर्ष के पहले दिन शुक्रवार को कई संस्स्थाओं ने कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को नये वर्ष की बधाई दी. सीनियर सिटीजंस कौंसिल की ओर से आमगोला स्स्थित कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर नये वर्ष के आरंभ पर खुशियां व्यक्त की गयी. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा से कटती हुई आज की युवा पीढ़ी को अपने पूर्वजों की ओर से मान्य पर्व का सम्मान करना चाहिए. हमें अपनी संस्कृति के मजबूत पक्ष को नहीं भूलना चाहिए. कौंसिल के अध्यक्ष केके सिन्हा ने कहा कि नवीनता के परिवेश में प्राकृतिक व आध्यात्मिक चेतना लेकर नया वर्ष आया है. इस मौके पर रामनाथ प्रसाद सिंह, बीबी सिन्हा, डॉ शारदा चरण, त्रिलोकी प्रसाद वर्मा, एचएल गुप्ता, आरबी लाल, भुवनेश्वर प्रसाद वर्मा, बीपी गुप्ता, डॉ संजय पंकज, डॉ फणीश चंद्र सहित कई लोग शामिल थे.शोभा यात्रा निकाल कर दी शुभकामनाआर्य समाज की ओर से नये वर्ष के साथ स्थापना दिवस भी मनाया गया. इस मौके पर सुबह में शोभायात्रा निकाली गई. जिसका नेतृत्व डॉ महेश चंद्र प्रसाद ने किया. इसके बाद डॉ शारदानंद के नेतृत्व में वैदिक यज्ञ किया गया. इस मौके पर बिहार राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री डॉ व्यासनंदन शास्त्री ने कहा कि परमेश्वर ने चैत शुक्ल् प्रतिपदा को सृष्टि के साथ मानव की उत्पत्ति की. डॉ महेश चंद्र प्रसाद ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने आज के दिन ही आर्य समाज की स्स्थापना की थी. शाम में आर्य कुमार सभा, ओरियेंट क्लब परिसर में वैदिक यज्ञ, प्रवचन व भजन का कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर रविभूषण शर्मा, कमलेश दिव्यदर्शी, धर्मशीला आर्य, प्रो भरत उपाध्याय, पं.अशर्फी आर्य, अरुण कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. नये वर्ष के पहले दिन नदी की आरतीशिवशक्ति सेवा संकल्प ट्रस्ट की ओर से नये वर्ष के पहले दिन सिकंदरपुर घाट पर नदी की आरती की गई. संत अमरनाथ के नेतृत्व में सदस्यों ने विधि विधान के साथ आरती पूजा संपन्न की. ट्रस्ट के सेवादार अविनाश ने विश्वकल्याणर्थ प्रार्थना की. इस मौके पर पूर्व पार्षद भोला चौधरी, सुनील कुमार, संजीत, मंटू, जितेंद्र, रानी देवी, संगीता सहित अन्य सदस्य मौजूद थीं. पतंजलि योग समिति की ओर से आमगोला स्स्थित संस्स्था कार्यालय में हवन-यज्ञ किया गया. लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर नये वर्ष की बधाई दी. कार्यक्रम में मंडल प्रभारी सुधीर कुमार, राजीव कुमार, प्रमोद प्रसाद श्रीवास्तव, सुषमा बहन, कृष्ष्णा सिंह, आशा ठाकुर, अनीता वर्मा, पूजा, रेखा, खुशबू सहित कई सदस्या मौजूद थीं. हिंदू रक्षा सेना के सदस्यों ने अपने-अपने घरों पर केसरिया झंडा फहरा कर नये साल का स्वागत किया. इसके अलावा माई स्थान स्स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. यहां रामनवमी तक पाठ होगा. आयोजन में संयोजक राकेश पटेल, चुन्नू कुमार, नंद किशोर गुप्ता, सूरज कुमार, सुनीता साहू, मुकेश कुमार सहित कई सदस्यों की भूमिका रही. उधर, चतुर्भुज मंदिर में भी हवन यज्ञ कर नये साल का स्वागत किया गया. महंथ नवल किशोर गिरी के नेतृत्व में पुजारियों ने पूजा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें