शहर की बेटी दिखायेगी निर्देशकीय प्रतिभा- भोपाल का देशज रंग मंडप 10 को प्रस्तुत करेगा नाटकवरीय संवाददाता 4 मुजफ्फरपुर भाेपाल का देश रंगमंडप ग्रुप 10 को शहर में पं. राजधर की दशा का मंचन करेगा. इसके लिए कलाकारों ने शुक्रवार को अंतिम तैयारी की. संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से प्रस्तुत होने वाले नाटकों में शहर के रंगकर्मियों ने ही काम किया है. नाट्य क्षेत्र में देश स्तर पर पहचान बना चुकी शहर की बेटी प्रियंका सिंह ने नाटक का निर्देशन किया है. परिकल्पना हैदराबाद यूनवर्सिटी से नाटक के क्षेत्र में गोल्ड मेडल पाने वाले सुनील फेकानिया का है. नाटक की प्रस्तुति हार्वेस्ट मून स्कूल में होगी. इस ग्रुप की ओर से पहले भी मुजफ्फरपुर में खामोश जुलूस नाटक की प्रस्तुति हो चुकी है. निर्देशक प्रियंका सिंह ने कहा कि वे पिछले दस वर्षों से नाट्य क्षेत्र में काम कर रही हैं. कॅरियर की शुरुआत निर्देशक हबीब तनवीर के नया थियेटर से की थी. अब इस ग्रुप का निर्देशन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के कलाकार अच्छा काम कर रहे हैं. यह नाटक भी यहीं तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि इस नाटक में यह दिखाया गया है कि किस तरह रुपया सभी संबंधों पर हावी है.
Advertisement
शहर की बेटी दिखायेगी नर्दिेशकीय प्रतिभा
शहर की बेटी दिखायेगी निर्देशकीय प्रतिभा- भोपाल का देशज रंग मंडप 10 को प्रस्तुत करेगा नाटकवरीय संवाददाता 4 मुजफ्फरपुर भाेपाल का देश रंगमंडप ग्रुप 10 को शहर में पं. राजधर की दशा का मंचन करेगा. इसके लिए कलाकारों ने शुक्रवार को अंतिम तैयारी की. संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से प्रस्तुत होने वाले नाटकों में शहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement