10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना भेजी गयीं उत्तर रक्षा गृह की लड़कियां

मुजफ्फरपुर: उत्तर रक्षा गृह की सभी लड़कियों को पटना भेजा गया है. वहीं, बालिका गृह से भी लड़कियों को स्थानांतरित करने की कवायद शुरू है. समाज कल्याण विभाग के वरीय अधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ने जिला बाल कल्याण समिति को इसके मद्देनजर पत्र भेजा है. […]

मुजफ्फरपुर: उत्तर रक्षा गृह की सभी लड़कियों को पटना भेजा गया है. वहीं, बालिका गृह से भी लड़कियों को स्थानांतरित करने की कवायद शुरू है. समाज कल्याण विभाग के वरीय अधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है.

सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ने जिला बाल कल्याण समिति को इसके मद्देनजर पत्र भेजा है. इस मामले में कोई भी अधिकारी मुंह खोलने को तैयार नहीं है. इससे लड़कियों के स्थानांतरण के सही कारणों का पता नहीं चल सका है. वैसे उत्तर रक्षा गृह में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना से जोड़ कर देखा जा रहा है. उधर, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक एसएन त्रिपाठी ने बताया कि प्रशासनिक कारणों से सभी को पटना भेजा गया है.

बता दें कि शहर के गोबरसही स्थित उत्तर रक्षा गृह में करीब 10 लड़कियां रहती हैं. समाज कल्याण विभाग के निदेशक ने उत्तर इन लड़कियों को पटना भेजने का निर्देश दिया. इसके आलोक में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ने शुक्रवार को जिला बाल कल्याण समिति से कानूनी दिशा-निर्देश मांगा है. समिति के फैसले के बाद ही लड़कियों को पटना उत्तर रक्षा गृह भेजा गया है.

उधर, बालिका गृह की तीन बालिकाओं को भी पटना भेजे जाने की संभावना हैं, क्योंकि राज्य महिला आयोग के निर्देश पर उत्तर रक्षा गृह की तीन बालिकाओं को बालिका गृह में भेजा गया था. समिति ने बालिका गृह में रह रही लड़कियों की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया है. जानकारी हो कि पिछले दिनों उत्तर रक्षा गृह व चाइल्ड लाइन दरभंगा में एक लड़की से दुष्कर्म किया गया था. लड़की के गर्भवती होने के बाद मामला प्रकाश में आया था. इस प्रकरण में अब तक चार-चार प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें