साहेबगंज: स्थानीय गांधी चौक के समीप गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान एक पक्ष लोगों ने दूसरे पर तेजाब फेंक दिया. इससे छह लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया.
घायलों में अच्छेलाल प्रसाद (63), दशरथ प्रसाद (45), शत्रुघ्न प्रसाद (50) व राहगीर नवघड़िया टोला निवासी मो मुस्तकीम (30) व दूसरे पक्ष के मुकेश कुमार (35) व विजय कुमार (17) शामिल हैं. मौके पर पहुंचे एसआइ खुर्शीद आलम ने लोगों को समझा कर मामला शांत कराया. मामले में अच्छेलाल साह ने स्थानीय निवासी दीनानाथ साह, अवधेश साह, मुकेश कुमार, ललन साह, नीतेश कुमार व सोनू कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उन्होंने बताया कि तीन वर्ष पूर्व रजिस्ट्री हुई गांधी चौक के समीप जमीन पर धूप-अगरबत्ती दिखाने गये थे. इस दौरान सभी आरोपितों ने तेजाब से हमला कर दिया. वहीं, दूसरे पक्ष के नीतीश कुमार ने भी प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि उक्त जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन है. इस बीच जमीन पर कब्जा करने की नीयत से अच्छेलाल साह की ओर से स्थानीय निवासी शत्रुघ्न प्रसाद व दशरथ प्रसाद पहुंचे थे. थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.