10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई एकड़ में लगी गेहूं की फसल खाक

कई एकड़ में लगी गेहूं की फसल खाक बंदरा. प्रखंड के तेपरी गांव के शिवनगर टोला के समीप परती चौर में अचानक आग लगने से लगभग तीन बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई. गेहूं के खेत में आग लगा देख बगल के खेत में काम कर रहे मजदूरों ने शोर मचाया. […]

कई एकड़ में लगी गेहूं की फसल खाक बंदरा. प्रखंड के तेपरी गांव के शिवनगर टोला के समीप परती चौर में अचानक आग लगने से लगभग तीन बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई. गेहूं के खेत में आग लगा देख बगल के खेत में काम कर रहे मजदूरों ने शोर मचाया. मजदूरों के शोर मचाने पर ग्रामीण आग बुझाने चौर की तरफ दौड़े. ग्रामीण जबतक पहुंचे तबतक लगभग दो बीघे की फसल जल कर राख हो गया था. संयोग था की हवा पछुया चल रहा था और पूरब में मक्का का हरा फसल था. जिस कारण आग फैल नहीं सका. आग बुझाने के क्रम में चार पांच लोग आंशिक रूप से घायल भी हो गए. किसान अच्छेलाल राय, राम नारायण राय, मुस्मात आरती देवी का करीब तीन बीघे में लगी फसल जली है. इनलोगों ने बताया कि गेंहू की फसल पूर्ण रूप से पक कर तैयार था. आज शाम में ही उसकी कटाई होनी थी,उससे पहले ही अचानक लगे आग से गेहूं की फसल धू-धू कर कर जल गयी. गेहूं के फसल के साथ-साथ हमलोगो के बेहतरी का अरमान भी जल कर राख हो गया. भीषण आगलगी मे छह एकड़ गेहूं का फसल स्वाहा,सबहेड-आठ किसानो का फसल नष्ट,फोटोमीनापुर. थाना क्षेत्र के रानीखैरा गांव मे भीषण आगलगी मे शुक्रवार की दोपहर छह एकड़ मे लगी फसल जलकर स्वाहा हो गया. विद्युत परिपथ मे 11 हजार व 33 हजार वोल्ट के स्पर्श के चिंगारी से यह घटना घटी. इस दौरान आठ किसानों की गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गया. स्थानीय लोगों के अथक प्रयास के बाद आग की लपटों पर काबू पाया गया. आगलगी मे दिनेश राय, राजेश राय, अन्दू राय, चंद्रकला देवी, प्रह्लाद राय, रामबाबू राय, रामनरेश राय, राजनंदन राय, रामवीर राय व आलोक कुमार का गेहूं का फसल स्वाहा हो गया. घटना की खबर मिलते ही जमादार बब्बन प्रधान के नेतृत्व मे मीनापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ग्रामीण मदन राय ने बताया कि किसानो की मेहनत की कमाई पर पानी फिर गया. पीड़ितो ने नष्ट हुए फसल की मुआवजे की मांग की है. घटना की सूचना अंचल प्रशासन को दे दी गयी है.सात कट्ठे में लगी गेहूं की फसल खाककुढ़नी. फकुली ओपी क्षेत्र के गौसी खान गांव निवासी मुनीलाल भगत की भगवानपुर हाट के पास स्थित खेत में लगी गेहूं की फसल बिजली के शॉर्ट सर्किट से जल गयी. घटना शुक्रवार शाम चार बजे की है. इसमें मुनीलाल के सात कट्ठा खेत में लगी फसल बर्बाद हो गयी. ग्रामीणों ने आग बुझा दी इसके बाद फायर ब्रिगेड पहुंचा. एक घर जला साहेबगंज. थाना क्षेत्र के भगवानपुर काशी में शुक्रवार को आग लगने से महेश्वर सिंह का घर जल गया.ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इसमें कपड़े,बरतन व अनाज समेत एक लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. वहीं इंद्रदेव चौक के पास स्थित कब्रिस्तान में आग लगने से खरही जलकर खाक हो गई. फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया.कांटी में दस घर जले कांटी. लसगरीपुर पंचायत के गोसाईपुर सहनी टोला में गुरुवार की देर रात हुई अगलगी में दस घर जल गये. ग्रामीणों के मुताबिक जदुनी महतो के घर से आग की लपटें उठी. देखते ही देखते मनोज सहनी, उपेन्द्र सहनी, रघुनंदन सहनी, मुसाफिर सहनी, राजेश सहनी आदि के घर जल गये. मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. सूचना के बाद सीओ अंगद सिंह ने शुक्रवार को अग्निपीड़ितों के बीच 42-42 सौ रुपए नगद व राहत सामग्री का वितरण किया. पांच घर जले सकरा. प्रखंड के पैगंबरपुर व बेझा गांव में शुक्रवार को हुई अगलगी में पांच घर जल गये. इसमें करीब तीन लाख की संपत्ति बर्बाद हो गयी. बेझा गांव के मो मुश्ताक का घर आग से पूरी तरह खाक हो गया. उधर पैगंबरपुर मो कासिम, मो हाशिम, मो जफरी व मो अलाउद्दीन के घर जल गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें