ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नही खोजने व संवारने की जरूरत-पुर्व जिला जजप्रतिनिधि औराई बच्चे गांव,जिला ही नहीं राज्य व देश के भविष्य होते हैं. उन्हें संवारने की जिम्मेदारी शिक्षकों की तरह अभिभावकों की भी होती है. उक्त बातें औराई हलिमपुर स्थित एनलाईटेन पब्लिक स्कूल के उद्घाटन के मौके पर शुक्रवार को पूर्व जिला जज मो खुर्शीद आलम ने कही. उन्होंने अभिभावकों व शिक्षकों से अनुरोध किया कि फलदार वृक्ष लगाने में मेहनत तो होती है लेकिन यह मेहनत भविष्य के लिए काफी फायदेमंद होतीहै. मौके पर पायल सरगम की गीतों ने श्रोताओं को मुग्ध कर दिया. नेहा ,संध्या, आरती, अंकिता, भावना, खुशबू व शिल्पी ने भी प्रस्तुति दी. मौके पर स्कूल के निदेशक संजू ठाकुर, प्राचार्य र्इं रविरंजन कुमार, सलाहकार फिरोज अख्तर, व्याख्याता जावेद अख्तर वारसी, रेयाज अहमद, निशार अख्तर, किशन कुमार, एसएल भगत, मनोज झा, रश्मिकांत ठाुकर, अभिषेक कुमार, मनिष कुमार, ओम प्रकाश कुमार, रंधीर कुमार, प्रिंस कुमार, संतोष कुमार आदि भी थे. 251 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा के साथ ही चैत नवरात्रा के अवसर पर महायज्ञ आरंभऔराई. भैरवस्थान मदिर परिसर में शुक्रवार को श्री सीताराम नाम महायज्ञ आरंभ हुआ. इससे पूर्व 251 कन्याओं ने कलश शोभयात्रा निकाली. आयोजक भुल्लन दास जी ने बताया की नौ दिनो तक यज्ञ चलेगा. यहां प्रमुख रूप से अमित यादव, उमाशंकर गुप्ता, नवल राय, महंत शशी कपूर आदि थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नही खोजने व संवारने की जरूरत-पुर्व जिला जज
ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नही खोजने व संवारने की जरूरत-पुर्व जिला जजप्रतिनिधि औराई बच्चे गांव,जिला ही नहीं राज्य व देश के भविष्य होते हैं. उन्हें संवारने की जिम्मेदारी शिक्षकों की तरह अभिभावकों की भी होती है. उक्त बातें औराई हलिमपुर स्थित एनलाईटेन पब्लिक स्कूल के उद्घाटन के मौके पर शुक्रवार को पूर्व जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement