मुजफ्फरपुर: कटरा थाना क्षेत्र के र्बी निवासी रेशमा (काल्पनिक नाम) को मुकदमा नहीं उठाने पर गुरुवार की रात धमकी दी गयी है. लेकिन पुलिस को सूचना देने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर शुक्रवार को आयुक्त से शिकायत दर्ज करायी गयी है. रेशमा का कहना था कि अक्तुबर माह में उसके घर में घुस कर फैयाज अहमद उर्फ नाज ने रेप किया था. शोर मचाने पर लोग जग गये.
नाज को पकड़ कर बांध दिया था. नाज के चाचा व पिता ने शादी का आश्वासन देकर उसे छुड़ा लिया. लेकिन कुछ दिन बाद उसे भगा दिया. इस बात की कटरा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस के वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी. 18 दिसंबर को आइजी महोदय को शिकायत की गयी थी. अगले दिन फैयाज ने कोर्ट में सर्मपण कर दिया. वहीं दो अन्य अभियुक्त खुलेआम घूम रहे है. गुरुवार को फरमुद आलम कटरा प्रखंड परिसर में पुलिस के समक्ष एक पार्टी विशेष के कार्यक्रम में उपस्थित भी थे. 26 दिसंबर की सुबह 4 बजे दोनों दो अज्ञात लोगों के साथ घर में घुस कर बाल पकड़ कर खींचने लगे.
विरोध करने पर कपड़े फाड़ कर नंगा करने की कोशिश की गयी. थानाध्यक्ष को फोन करने पर आवेदन देने की बात कहीं गयी. शुक्रवार को मैंने खुद पूरे मामले की जांच की है. जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
आशीष भारती, एएसपी पूर्वी