पूर्व जिला पार्षद के बेटे पर चली गोली, बाल बाल बचेमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा चौक के समीप हथौड़ी के पूर्व जिला पार्षद लाल बाबू अहमद के पुत्र ओकार अहमद पर गुरुवार की रात्रि अपराधियों ने दो गोली चलायी. लेकिन वह बाल बाल बच गये. ओकर अहमद पटना से अपनी बाइक से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन पर गोली चलायी. शोर मचाने के बाद पटियासा चौक पर खड़े लोग दौड़े इसके बाद अपराधी भाग निकले. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की. इधर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ में किसी भी लोग ने गोली चलने की आवाज नहीं सुनी है. लाल बाबू अहमद ने बताया कि वह शुक्रवार को जिला पार्षद के लिये नामांकन करने वाले है. जिसे लेकर उनका पुत्र ओकर जो पटना में रह कर मेडिकल की पढ़ाई करता है. वह बाइक से ही घर आ रहा था. मुजफ्फरपुर कंपनी बाग पहुंचने के बाद वह कुछ कपड़े की खरीदारी किया. उसके बाद उससे बातचीत मोबाइल पर हुई और उसने घर आने की बात कहीं. कुछ देर बाद उसने अपने मोबाइल से फोन किया कि उसके अपर अपराधियों ने पटियास चौक के समीप गोली चलायी है. इसके बाद वह वहां पहुंच पुलिस को इसकी सूचना दी. उन्होंने कहा कि गोली अपराधियों ने उसे मारने की नीयत से ही चलाये थे. लेकिन उनका पुत्र बाल बाल बच गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
पूर्व जिला पार्षद के बेटे पर चली गोली, बाल बाल बचे
पूर्व जिला पार्षद के बेटे पर चली गोली, बाल बाल बचेमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा चौक के समीप हथौड़ी के पूर्व जिला पार्षद लाल बाबू अहमद के पुत्र ओकार अहमद पर गुरुवार की रात्रि अपराधियों ने दो गोली चलायी. लेकिन वह बाल बाल बच गये. ओकर अहमद पटना से अपनी बाइक से अपने घर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement