10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से शुरू हुआ शारदीय नवरात्र

आज से शुरू हुआ शारदीय नवरात्रमंदिरों में पूजा की विशेष तैयारी, आज होगी कलश स्स्थापनाब्रह्ममुहूर्त से लेकर दोपहर एक बजे तक स्थापित होगा कलश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . मां दुर्गा की आराधना का वासंतिक नवरात्र आज से शुरू होगा. आज से ही हिंदी तिथि का नया वर्ष भी शुरू होगा. इस बार नवरात्र आठ दिनों […]

आज से शुरू हुआ शारदीय नवरात्रमंदिरों में पूजा की विशेष तैयारी, आज होगी कलश स्स्थापनाब्रह्ममुहूर्त से लेकर दोपहर एक बजे तक स्थापित होगा कलश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . मां दुर्गा की आराधना का वासंतिक नवरात्र आज से शुरू होगा. आज से ही हिंदी तिथि का नया वर्ष भी शुरू होगा. इस बार नवरात्र आठ दिनों का है. इन दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाएगी. देवी आराधना का पर्व 15 अप्रैल को समाप्त होगा. वासंतिक नवरात्र को लेकर शहर के मंदिरों में तैयारी की गयी. देवी मंदिर, मां बंगलामुखी मंदिर, दुर्गास्स्थान मंदिर, महामाया मंदिर सहित अनेक मंदिरों में मां की आराधना की तैयारी मे पंडित जुटे रहे. आचार्य रंजीत नारायण तिवारी ने कहा कि सुबह से लेकर एक बजे तक कलश स्थापन का मुहूर्त है. हालांकि अभिजीत मुहूर्त 11.26 से 12.24 तक है. उन्होंने कहा कि नववर्ष का राजा शुक्र व मंत्री बुध होगा. इसी दिन से धार्मिक कार्यों की शुरुआत होगी. चैत शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से रामनवमी तक चैत नवरात्र रहता है. जिस दिन चैत प्रतिपदा की शुरुआत होती है, वह दिन उस वर्ष का राजा होता है. इस रूप में करें मां दुर्गा की उपासना8 अप्रैल (शुक्रवार) : प्रथमा – घट-स्थापना के साथ नवरात्र आरंभ, शैलपुत्री पूजा9 अप्रैल (शनिवार) : द्वितीया – ब्रह्मचारिणी पूजा 10 अप्रैल (रविवार) : तृतीया – चंद्रघंटा पूजा11 अप्रैल (सोमवार) : चतुर्थी, पंचमी – कुष्मांडा पूजा, स्कंदमाता पूजा12 अप्रैल (बुधवार) : षष्ठी – कात्यायनी पूजा13 अप्रैल (गुरुवार) : सप्तमी – कालरात्रि पूजा14 अप्रैल (शुक्रवार) : अष्टमी – महागौरी पूजा15 अप्रैल (शनिवार) : नवमी – सिद्धरात्रि पूजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें