विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एसकेएमसीएच में कार्यशाला फोटो 27-29 माधव मुजफ्फरपुरएसकेएमसी में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गुरुवार को एमबीबीएस छात्राें के द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली की आयोजन डॉ संजीव कर रहे थे. मधुमेह दूर भगाओ के थीम के साथ शुरू हुआ रैली पुरे मेडिकल कैम्पस सहित आसपास के इलाके में मार्च किया. उसके बाद कॉलेज में पोस्टर बैनर, भाषण व क्यूज प्रतियोगिता का आयेजन किया गया. जिसमें एमबीबीएस के प्रथम वर्ष से लेकर अंतिम वर्ष के छात्र भाग लिये. क्यूज प्रतियोगिता के लिए सभी छात्र को ग्रुप में बांटा गया था. एक ग्रुप में तीन छात्र थे. प्रतियोगिता में विजयी छात्र, क्यूज में अमित कुमार, नितेश कुमार व शशिकांत कुमार , भाषण में पूजा बैनर पोस्टर में मेधा प्रसाद को सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता पीएसएम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ माधव शरण प्रसाद के अध्यक्षता में किया गया. मौके पर डॉ रवींद्र प्रसाद, डॉ सुधीर, डॉ नरेश, डॉ आरती, डॉ संजीव, डॉ शिवचंद्र शर्मा मौजूद थे. इन लोगों का भी आयोजन में अहम भूमिका था.मधुमेह के मरीज की पैरो की सफाई जरूरीफोटो 26 माधव मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच के मेडिसिन विभाग में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता अस्पताल के अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर ने किया. चेयरमैन मेडिसीन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ के तिवारी थे. सभी चिकित्सक मधुमेह दूर भगाओ के थीम परिचर्चा किये. डॉ जीके ठाकुर ने कहा की चिकित्सक को मरीज के साथ अच्छा व्यहवार करना चाहिए. साथ ही उसके बातो को सुनना चाहिए ताकि उसका इलाज अच्छे से किया जा सके. वहीं डॉ सुनील शाही ने बताया कि मधुमेह के मरीज को पैरो की सफाई करते रहना चाहिए. साथ ही किसी भी जख्म से पैर को बचाना चाहिए. चीनी व फैटी खाना नहीं खाये. डॉ के तिवारी ने कहा कि मधुमेह के मरीज को रेसेदार फल, सब्जी, सहित बराबर दवा लेते रहना चाहिए. डॉ जेपी मंडल ने कहा कि एक वार में बल्ड सुगर बढ़े होने की पुष्टि हो तो उस पर विश्वास नहीं करना चाहिए. दुबारा जांच में बल्ड सुगर के बढ़े होने पर उसकी दवा चिकित्सक परामर्श पर लेना चाहिए. साथ ही व्यायाम कराना चाहिए. सुबह में तेजी से टहलना चाहिए जिससे शरीर से पसीना आ जाये. मौके पर डॉ सतिश कुमार, डॉ भगवान दास, सहित सभी विभाग के चिकित्सकों ने अपनी राय मधुमेह रोग पर दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
वश्वि स्वास्थ्य दिवस पर एसकेएमसीएच में कार्यशाला
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एसकेएमसीएच में कार्यशाला फोटो 27-29 माधव मुजफ्फरपुरएसकेएमसी में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गुरुवार को एमबीबीएस छात्राें के द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली की आयोजन डॉ संजीव कर रहे थे. मधुमेह दूर भगाओ के थीम के साथ शुरू हुआ रैली पुरे मेडिकल कैम्पस सहित आसपास के इलाके में मार्च […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement