17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिकता पर हाथ की कूंची फीकी

आधुनिकता पर हाथ की कूंची फीकीफोटो -पंचायत चुनाव में हाथ की कला की जगह फ्लैक्स का बोलबाला-प्रचार ठेला के निर्माण में स्थानीय रंगकर्मी उपेक्षा के शिकार-अत्याधुनिक प्रचार वाहन के लिए शहर की ओर रुखसत कर रहे लोगमीनापुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के छह पदों को लेकर इस बार सब कुछ बदला-बदला दिख रहा है. जहां प्रचार […]

आधुनिकता पर हाथ की कूंची फीकीफोटो -पंचायत चुनाव में हाथ की कला की जगह फ्लैक्स का बोलबाला-प्रचार ठेला के निर्माण में स्थानीय रंगकर्मी उपेक्षा के शिकार-अत्याधुनिक प्रचार वाहन के लिए शहर की ओर रुखसत कर रहे लोगमीनापुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के छह पदों को लेकर इस बार सब कुछ बदला-बदला दिख रहा है. जहां प्रचार हाइटेक हो गया है. वहीं प्रचार ठेला भी अत्याधुनिक अंदाज में प्रत्याशियों द्वारा तैयार करवाया जा रहा है. हालांकि ग्रामीण इलाकों के रंगकर्मी के हाथ का कूंची फीकी है. वर्ष 2006 व 2011 के चुनाव में गांव मे पेंटिंग से प्रचार ठेला को तैयार किया जाता था. उस वक्त रंगकर्मी हाथ से ही प्रत्याशी का फोटो बनाकर कलाकृती का बेहतरीन नमूना पेश करते थे. कारीगरों द्वारा निर्मित प्रचार ठेला जगह-जगह दिखाई देता था. लेकिन इस बार कुछ अलग हटके दिख रहा है. मुस्तफागंज के रंगकर्मी अशोक कुमार दीवाना की पेंटिग परिचय का मोहताज नहीं है. उन्होंने 2006 में 30 व 2011 में 20 प्रचार ठेले को हाथ से तैयार किया था. इस बार इक्का-दुक्का आर्डर ही उसके पास आया है. शहर के व्यवसायी खुद प्रत्याशी के घर पहुंच कर आर्डर ले रहे हैं. नेउरा के अवधेश श्रीवास्तव ने बताया कि वह पिछले पंचायत चुनाव मे 15 ठेला का निर्माण किया था. इस बार एक भी ठेला का आर्डर नही आया है. मनोज कुमार चौधरी कहते हैं कि हाथ की नक्कासी की जगह लोग फ्लैक्स के दीवाने हैं. मीनापुर सेंटर के प्रमोद कुमार अब मुंबई मे पेंटिग का काम करते हैं. यह है कारणफ्लैक्स से तैयार ठेला पर करीब 25 सौ रुपये का खर्च आता है. वह ज्यादा आकर्षक भी होता है. जल्द तैयार भी हो जाता है. वही हाथ की पेंटिग से तैयार ठेला की कीमत पांच हजार से अधिक होती है. तैयार होने में काफी समय की बरबादी भी होती है. आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण संपन्नमीनापुर. फिनो फिनटेक फाउंडेशन व राज्य स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वाधान में मीनापुर पीएचसी में आशा कार्यकर्ताओं का पीएफएमएस प्रणाली का प्रशिक्षण गुरुवार को समापन हो गया. प्रशिक्षक रानी कुमारी व आशा फैसिलिटेटर कुमारी रेखा वर्मा ने सार्वजनिक वित्तिय प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया. मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ सीएम मिश्रा, स्वास्थ्य प्रबंधक तौसीफ इमाम हाशमी, बीसीएम मिथिलेश कुमार झा व बैंक मित्रा ज्योति देवी समेत सभी आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें