14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो स्वास्थ्यकर्मी निलंबित

मुजफ्फरपुर: स्वास्थ्य विभाग ने अपने दो कर्मचारी संजय कुमार व मनोज कुमार को अपनी संपत्ति का गलत ब्योरा देने पर निलंबित कर दिया है और इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. सीएस डॉ ज्ञान भूषण के इन दोनों के खिलाफ शिकायत मिलने पर एसीएमओ डॉ जेपी रंजन को जांच का जिम्मा दिया था. […]

मुजफ्फरपुर: स्वास्थ्य विभाग ने अपने दो कर्मचारी संजय कुमार व मनोज कुमार को अपनी संपत्ति का गलत ब्योरा देने पर निलंबित कर दिया है और इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. सीएस डॉ ज्ञान भूषण के इन दोनों के खिलाफ शिकायत मिलने पर एसीएमओ डॉ जेपी रंजन को जांच का जिम्मा दिया था. जांच में दोनों कर्मचारियों पर लगे आरोप को सत्य पाया गया. इसके बाद एसीएमओ ने दोनों को तत्काल निलंबित कर दिया. दोनों कर्मचारियों पर हुए कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग ने प्रमंडलीय आयुक्त को अवगत करा दिया है.

क्या है आरोप : संजय कुमार मुरौल व मनोज कुमार औराई पीएचसी में कार्यरत हैं. दोनों सगे भाई है. मनोज कुमार ने 2012-13 में विभाग को दिये गये अपने अचल संपत्ति के विवरण में विभिन्न बैंकों से लिये ऋण और भविष्य निधि से लिये कर्ज की जानकारी नहीं दी है. इसके अलावा अपने पिता के नाम पर अंकित जमीन की जानकारी नहीं दी है. मनोज ने एसबीआइ बेला शाखा से 3.93 लाख व 50,000 का ऋण, एसबईआइ कल्याणी शाखा से दो लाख का कार ऋण, भविष्य निधि लेखा से एक लाख का ऋण ले रखा है.

वहीं संजय कुमार ने विभाग को दिये गये अचल संपत्ति के विवरण में बैंकों से लिये हुए ऋण और भविष्य निधि को ऋण को नहीं दर्शाया है. संजय ने एसबीआइ कांटी शाखा से 50,000 का केसीसी ऋण, बैंक ऑफ बड़ौदा पहाड़पुर शाखा से 80,942 का केसीसी ऋण, ग्रामीण बैंक सहबाजपुर कांटी शाखा से 70,000 का केसीसी ऋण, एसबीआइ कांटी शाखा से 2.72 लाख का ऋण और सेंट्रल बैंक से 3.50 लाख ऋण ले चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें