10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों को पढ़ायी जाएं महापुरुषों की कहानियां

मुजफ्फरपुर : गोवा की गवर्नर डॉ मृदुला सिन्हा ने हर क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली विभूतियों की प्रेरक कहानियां सिलेबस में शामिल करने का सुझाव बिहार सरकार को दिया है. मंगलवार को आम्रपाली ऑडिटोरियम में आयोजित वैज्ञानिक दुर्गा प्रसाद चौधरी शताब्दी समारोह में डॉ सिन्हा ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को महापुरुषों की […]

मुजफ्फरपुर : गोवा की गवर्नर डॉ मृदुला सिन्हा ने हर क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली विभूतियों की प्रेरक कहानियां सिलेबस में शामिल करने का सुझाव बिहार सरकार को दिया है. मंगलवार को आम्रपाली ऑडिटोरियम में आयोजित वैज्ञानिक दुर्गा प्रसाद चौधरी शताब्दी समारोह में डॉ सिन्हा ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को महापुरुषों की कहानियां पढ़ायी जायें, जिससे वे उनसे प्रेरणा ले सकें. विज्ञान, कला, संगीत सहित अन्य क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले ऐसे तमाम लोग हैं, जो काफी पीछे छूट चुके हैं.

हम उन्हें भूलने लगे हैं. वैज्ञानिक दुर्गा प्रसाद भी उन्हीं में शामिल हैं. कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद बिहार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जयकुमार सिंह से कहा कि महापुरुषों की छोटी-छोटी कहानियां बनाकर सिलेबस में शामिल करायें.


इससे पहले गवर्नर डॉ सिन्हा ने जुब्बा सहनी पार्क में स्थित वैज्ञानिक दुर्गा प्रसाद चौधरी जिला विज्ञान केंद्र का भ्रमण किया और वैज्ञानिक प्रतिमा स्थल का शिलान्यास किया. वहां से ऑडिटोरियम पहुंचीं और दीप प्रज्वलित कर वैज्ञानिक की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया. छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मुख्य संयोजक डॉ तारण राय ने मुख्य अतिथि काे बुके भेंटकर स्वागत किया. संचालन डॉ मोनालिसा ने किया.
एचीवर नहीं क्रिएटर बनें युवा : मंत्री .बिहार सरकार के विज्ञान व प्रावैधिकी मंत्री जयकुमार सिंह ने युवाओं का आह्वान किया कि नौकरी के लिए एचीवर नहीं, क्रिएटर बनें. मन लगाकर पढ़ें. इसलिए नहीं की उन्हें अच्छी नौकरी मिल जाये, बल्कि यह सोच रखें कि उन्हें नौकरी देने वाला बनना है. नगर विधायक सुरेश शर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार से पहल कर साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की मदद से विकास योजनाओं को पूरा करेंगे. इससे बच्चों को काफी फायदा होगा. सभा को पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रामकृपाल सिन्हा, कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता, शमी इकबाल आदि ने भी संबोधित किया. संचालन डॉ मोनालिसा ने किया. स्व चौधरी के पुत्र व कार्यक्रम के संयोजक अशोक भारती ने कहा कि दुनिया गोल है, इस पर उनका रिसर्च था.
साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट ने कोई सम्मान नहीं दिया. बताया कि एक बार तत्कालीन डीएम ने पद्मश्री की अनुशंसा की. पिताजी ने दौड़ नहीं लगायी. बोलते रहे, पुरस्कार के लिए जितना समय लगायेंगे, उतना समय अपने काम को ही क्यों न दें. आखिरकार उन्हें सम्मान नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें