10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांटी में डकैत की सूचना पर पांच राउंड फायरिंग, पहुंची पुलिस

मुजफ्फरपुर. कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर गांव में रविवार की रात बगीचे में डकैत की सूचना पर गांव के लोग एकत्र हो गये. करीब दो सौ की संख्या में जमा हुए गांव वाले ने डकैत को पकड़ने के लिये बगीचे की घेरा बंदी की. इस दौरान गांव वालों ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पांच राउंड […]

मुजफ्फरपुर. कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर गांव में रविवार की रात बगीचे में डकैत की सूचना पर गांव के लोग एकत्र हो गये. करीब दो सौ की संख्या में जमा हुए गांव वाले ने डकैत को पकड़ने के लिये बगीचे की घेरा बंदी की. इस दौरान गांव वालों ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पांच राउंड गोली भी फायर किया. घटना की सूचना पर पहुंची कांटी थाना पुलिस ने गांव वालों के साथ मिलकर बगीचे में बैठे डकैत को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन सभी डकैत अंधेरे का फायदा उठा भाग निकले. देर रात तक गांव वाले व पुलिस की गश्ती गाड़ी सदातपुर में कैंप कर रही है.
शौच करने गयी महिलाओं ने डकैतों को देख मचाया शोर
गांव की कुछ महिलाएं देर रात शौच करने के लिये जा रही थी. इसी बीच बगीचे में टॉर्च जलते देख महिलाएं घबरा गयी और डकैत का शोर मचाते हुए गांव की ओर भागी. महिलाओं के शोर मचाने के बाद गांव के लोग एकत्र हो गये. महिलाओं ने बगीचे में डकैत की बात गांव वालों को बतायी. इसके बाद दो सौ की संख्या में गांव वाले बगीचे का घेराबंदी करने के लिये आसपास के इलाके में फेल गये. इसी बीच बगीचे से टॉर्च की रोशनी आयी. जिसके बाद गांव वाले लाइसेंसी बंदूक से पांच राउंड फायर किया. हालांकि बगीचे से गोली नहीं चलने की बात गांव वालों ने बताया.
गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस
बगीचे में गोली चलने की सूचना पर कांटी थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गयी. गांव वालों को एकत्र देख पुलिस ने घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस व गांव वाले एक साथ मिल कर बगीचे की घेराबंदी कर तलाशी लेनी शुरू किया. लेकिन अंधेरे का फायदा उठा बगीचे से डकैत भाग निकले थे. इधर कांटी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि डकैत की सूचना पर गांव वालों ने फायर किया है. पुलिस डकैतों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. बगीचे से कुछ भी बरामद नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें