मुजफ्फरपुर : वरीय पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा के जनता दरबार में मिठनपुरा के मालीघाट से अपहृत एक लड़की गले में मंगलसूत्र व मांग में सिंदुर लिये पहुंच गयी. उसने अपहृत होने की घटना को झुठा बताते हुए प्रेमी प्रशांत कुमार सिंह के साथ स्वेच्छा से भाग कर शादी रचाने की सच्चाई का बयान किया.
एसएसपी ने मिठनपुरा पुलिस को बुला पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया. जनता दरबार में अन्य कई फरियादियों के मामले में भी एसएसपी ने संबंधित थाने के थानाध्यक्षों को कार्रवाई का निर्देश दिया.
20 सितंबर को मालीघाट से हुई थी गायब : मिठनपुरा के मालीघाट से एक छात्रा गायब हो गयी थी. उसके परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में प्रशांत कुमार सिंह को आरोपी बनाया था. पुलिस मामला दर्ज कर अपहृत छात्रा की बरामदगी व प्रशांत के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर ही रही थी.
इसी बीच गुरुवार को एसएसपी के जनता दरबार में अपहृता पहुंच गयी. उसके मांग में सिंदूर व गले में मंगलसूत्र था. उसने प्रशांत को निर्दोष बताते हुए उससे प्रेम विवाह करने की बात एसएसपी को बताया. इसके बाद एसएसपी ने मिठनपुरा पुलिस को बुला उक्त लड़कों को उसके हवाले किया. साथ ही मामले की गहरायी से छानबीन करने का भी निर्देश दिया.
विवादित भूमि पर निर्माण की शिकायत : जनता दरबार में अतरदह के जफर महमूद ने न्यायालय में मामला लंबित होने के बाद भी भूमि पर जबरन निर्माण कार्य कराये जाने की शिकायत की. उन्होंने सदर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्रा पर भूमाफियाओं को ही मदद पहुंचाने की शिकायत की. एसएसपी ने थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.
इसके अलावे अन्य कई जगहों के फरियादियों ने जनता दरबार में न्याय की गुहार लगायी. मुशहरी के छोटी कोठिया निवासी नथुनी सहनी ने ग्रामीण अशोक सहनी सहित चार लोगों पर मारपीट कर घायल कर देने की शिकायत की. साथ ही मुशहरी पुलिस पर केस दर्ज कर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. एसएसपी ने मुशहरी पुलिस को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.
गायघाट के जारंग मल्लाह टोली की पुनीता देवी ने अपने ग्रामीण विनय सिंह,विपिन सिंह नथुनी सिंह सहित आधे दर्जन लोगों पर घर में घुसकर मारपीट, लूटपाट करने व तरह-तरह की धमकी देने का आरोप लगाया. पीड़िता ने उपरोक्त लोगों पर बेटी की शादी के लिए घर में रखे सारे सामान लूट कर ले जाने का भी आरोप लगाया. एसएसपी ने गायघाट थानाध्यक्ष को मामले की त्वरित जांच कर कार्रवायी का आदेश दिया.
देवरिया के बंगरा गांव की शीला देवी ने गांव के अकलू महतो, धर्मेंद्र महतो, मुन्ना महतो, लालबहादुर महतो, हरेन्द्र शर्मा, राजेश महतो, शंकर महतो, तिलक महतो, त्रिवेणी महतो, भूटन महतो, देवनाथ महतो पर 13 फरवरी को पति जयमंगल महतों को दरवाजे से उठाकर हत्या कर देने व अब खेत में लगे अनाज पर कब्जा करने की शिकायत की. उसने उपरोक्त लोगों से जान व माल की सुरक्षा का गुहार लगाया.
लुटरों को गिरफ्तार करने के लिए दिया आवेदन
मनियारी थाना के नीरपुर निवासी मो़ हामिद रजा ने एसएसपी को आवेदन देकर लूटेराें को गिरफ्तार कराने की मांग की है. बुधवार की शाम सात बजे अपराधियों ने मो़ हामिद अंसारी से पिस्तौल के नोक पर पांच हजार रुपये लूट लिये थे. मामले की जानकारी होते ही सदर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की थी. लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी थी. एसएसपी ने लूट के मामले का शीघ्र उद्भेदन करने का निर्देश सदर पुलिस को
दिया है.