मुजफ्फरपुर : आपको होली की बहुत सारी शुभकामनाएं. रंगों का यह त्योहार आपके जीवन में खुशियां लाये. आप अपनी खुशियों के साथ दूसरों का भी ध्यान रखें. आपके पास फरवरी व मार्च का टैक्स बकाया है. इसे आप 31 मार्च से पहले जमा कर दें. अन्यथा आपके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इन दिनों सेल टैक्स ऐसे ही संदेशों से लोगों को होली की शुभकामनाएं दे रहा है. वित्तीय वर्ष पूरा होने में दस दिन शेष रहने पर विभाग के अधिकारी सुबह से लेकर शाम तक फोन के जरिये बकाया रखने वाले अधिकारियों से टैक्स चुकाने की बात कह रहे हैं. विभाग के पूर्वी व पश्चिमी अंचल के अधिकारी लगातार बकायेदारों को यह संदेश दे रहे हैं.
बकायेदारों में हर ट्रेड के व्यवसायी शामिल
सेल टैक्स का बकाया रखने वालों में हर ट्रेड के कारोबारी शामिल हैं. अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए सेल टैक्स की ओर से पहले ही नोटिस जारी किया गया था, लेकिन दर्जनों बड़े कारोबारियों ने फरवरी व मार्च का टैक्स नहीं चुकाया है. जबकि, मुख्यालय के निर्देश के अनुसार मार्च का टैक्स भी 31 मार्च से पहले देना है.
31 मार्च के पहले जमा करें सेल टैक्स
कारोबारियों को फोन के जरिये टैक्स देने के लिए कहा जा रहा है. अधिकारियों की टीम प्रतिष्ठानों में जाकर कारोबारियों को टैक्स देने के लिए कह रही है. हर हाल में 31 मार्च से पहले टैक्स की वसूली करनी है.
अच्छे लाल प्रसाद, उपायुक्त, सेल टैक्स विभाग