17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतभेद मिटाकर धूमधाम से मनायें होली

मुजफ्फरपुर : होली भाइचारे का पर्व है. इसमें लोग एक दूसरे के साथ मिलकर सुखद अनुभूति करते हैं.समाज में समरसता लाने की पहल की जाती है. लोग दुश्मनों को भी गले लगाते हैं. हम सभी रोटेरियन सदस्य भी आपस में किसी प्रकार का मतभेद नहीं रखते हुए धूमधाम से होली मनाये. उक्त बातें मुजफ्फरपुर क्षेत्र […]

मुजफ्फरपुर : होली भाइचारे का पर्व है. इसमें लोग एक दूसरे के साथ मिलकर सुखद अनुभूति करते हैं.समाज में समरसता लाने की पहल की जाती है. लोग दुश्मनों को भी गले लगाते हैं. हम सभी रोटेरियन सदस्य भी आपस में किसी प्रकार का मतभेद नहीं रखते हुए धूमधाम से होली मनाये.
उक्त बातें मुजफ्फरपुर क्षेत्र के जोनल आइजी पारसनाथ ने कही. वे शनिवार को मुजफ्फरपुर क्लब में रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर, रोटरी क्लब ऑफ मुफ्फरपुर सिटी व रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर युगल की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर रोटरी सिटी ने जिले सहित सूबे के गांवों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम से लोगों में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया.
समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष गौतम केजरीवाल, रोटरी क्लब आॅफ सिटी के अध्यक्ष संजीव सिंह, निदेशक डॉ कौशल किशोर कौशिक, रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर युगल के अध्यक्ष शरत लाहौड़ी, जुनैद खान, भूषण झा, उदय भानू, डॉ विजया भारद्वाज, नीलकमल, चंदन किशोर, मनीष कुमार, संजीव ठाकुर, अजय अकेला सहित अन्य सदस्य पूरे परिवार के साथ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें