10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिरी दिन 705 छात्रों ने छोड़ दी मैट्रिक की परीक्षा

मुजफ्फरपुर: मैट्रिक परीक्षा के छठवें दिन 705 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. अंतिम दिन हुए परीक्षा में छात्रों के चेहरों पर गजब की मुस्कान थी. दोस्तों के साथ मस्ती और परीक्षा से निजात मिलने की खुशी उनके चेहरे पर खुशी ला रही थी. छात्रों के ऊपर होली का सुरूर ऐसा चढ़ा की, परीक्षा खत्म होते […]

मुजफ्फरपुर: मैट्रिक परीक्षा के छठवें दिन 705 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. अंतिम दिन हुए परीक्षा में छात्रों के चेहरों पर गजब की मुस्कान थी. दोस्तों के साथ मस्ती और परीक्षा से निजात मिलने की खुशी उनके चेहरे पर खुशी ला रही थी. छात्रों के ऊपर होली का सुरूर ऐसा चढ़ा की, परीक्षा खत्म होते ही एक-दूसरे के ऊपर अबीर गुलाल लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई.

आरबीबीएम से लेकर, एमडीडीएम कॉलेज में छात्राओं ने जमकर होली खेली. पहली पॉली में 31279 परीक्षार्थियों में से 30984 ने ही परीक्षा दी. इसमें 295 छात्र अनुपस्थित पाए गए. दूसरे पॉली में 29417 में से 29007 छात्रों ने परीक्षा दी. इसमें 410 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसके लिए शिक्षा विभाग व प्रशासन की टीम ने कई सेंटरों पर चेकिंग भी की.

लगाया गुलाल, तो खिल उठे चेहरे
मैट्रिक परीक्षा खत्म होते ही छात्राओं के चेहरे से खुशी से झलक रहे थे. दोस्तों से बिछुड़ने का गम तो था ही, लेकिन खुशी इस बात की थी की परीक्षा खत्म हो गया. तो सारे टेंशन खत्म. यही वजह है कि छात्राओं ने होली से पहले ही गुलाल-अबीर लगाकर जमकर मस्ती की. एक-दूसरे को गुलाल से सराबोर कर दिया. इसी तरह छात्राें ने अपने तरीके से परीक्षा खत्म होने का आनंद उठाया. मारपीट का रहा हो-हल्ला
परीक्षा के बाद छात्रों के बीच मारपीट की चर्चा
एलएस कॉलेज में द्वितीय पॉली की परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रों के बीच मारपीट की खूब चर्चा रही. बताया जाता है कि परीक्षा में नहीं बताने के कारण कुछ छात्रों ने मारपीट की है. लेकिन इस मामले में कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें