वुल्फ वायर की क्षमता 23 मेगावाट तक बिजली संचरण की होगी. वर्तमान में हाई टेंशन तार में डॉग वायर का उपयोग हो रहा है, जिसकी अधिकतम क्षमता 15-17 मेगावाट बिजली संचरण की है. वायर की क्षमता बढ़ने से जहां एक ओर पावर लॉस कम होगा, वहीं फीडर के ओवर लोड होने की समस्या नहीं रहेगी. पीक ऑवर में भी निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी. एस्सेल के अधिकारियों के अनुसार बिजली आपूर्ति बढ़ने से एसी व कूलर के उपयोग में काफी वृद्धि हुई है. इसका लोड फीडर पर पड़ रहा है. इसे देखते हुए हाई क्वालिटी का कंडक्टर लगाने का निणर्य लिया गया है.
Advertisement
कवायद: पीक ऑवर में भी होगी निर्बाध बिजली आपूर्ति, एचटी लाइन में वुल्फ वायर
मुजफ्फरपुर: ओवर लोड के कारण शाम होते बिजली की आंख-मिचौनी व लो वोल्टेज की समस्या से जल्द ही छुटकारा मिलेगा. अब हाई टेंशन तार (कंडक्टर) में उच्च क्षमता का वुल्फ वायर लगेगा. बिजली आपूर्ति कंपनी एस्सेल ने हाई टेंशन तार (33 केवीए) फीडर में वुल्फ वायर लगाने की कवायद शुरू कर दी है. वुल्फ वायर […]
मुजफ्फरपुर: ओवर लोड के कारण शाम होते बिजली की आंख-मिचौनी व लो वोल्टेज की समस्या से जल्द ही छुटकारा मिलेगा. अब हाई टेंशन तार (कंडक्टर) में उच्च क्षमता का वुल्फ वायर लगेगा. बिजली आपूर्ति कंपनी एस्सेल ने हाई टेंशन तार (33 केवीए) फीडर में वुल्फ वायर लगाने की कवायद शुरू कर दी है.
डबल सर्किट से जुड़ेंगे तीन पावर स्टेशन
शहर का तीन पावर स्टेशन बेला, मिस्कॉट व व चंदवारा से जुड़े इलाके की बत्ती गुल नहीं होगी. इन तीनों पावर स्टेशन को दो सर्किट से बिजली आपूर्ति होगी. मतलब इन तीनों पावर स्टेशन को दोनों ग्रिड (भीखनपुर व एसकेएमसीएच ग्रिड) से जोड़ा जायेगा. इसके लिए सर्किट लाइन बनाने का काम शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार एसकेएमसीएच से डबल सर्किट लाइन अखाड़ाघाट से होकर गुजरेगा. हाई टेंशन तार को नदी के पार ले जाने को लेकर अभी माथापच्ची चल रही है. इन तीनों पावर स्टेशन के डबल सर्किट लाइन से जुड़ जाने से तीन लाख से अधिक आबादी को निर्बाध बिजली आर्पूित होगी. बेला सबस्टेशन से मुशहरी, नारायणपुर, बियाडा, इंडस्ट्रीयल, बेला टाउन. मिस्कॉट फिडर से जिला स्कूल, अघोरिया बाजार व चंदवारा पावर स्टेशन से जेल रोड व बनारस बैंक चौक को बिजली मिलती है.
फीडर पर तेजी से बढ़ रहे लोड के मद्देनजर वुल्फ वायर लगाने का निर्णय लिया गया है. जल्द ही इस पर काम शुुरू हो जायेगा. बेला, मिस्कॉट व चंदवारा स्टेशन को डबल सर्किट से जोड़ने का काम शुरू हो गया है.
राजेश कुमार, पीआओ, एस्सेल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement