जबकि लोक गीतों पर तबले पर सतीश महाराज, हारमोनियम पर उदय शंकर कुमार, नगारा पर देवकी राम, नाल पर नंदु राम ने संगत किया. कार्यक्रम में सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया. कलाकारों को डॉ विजय जायसवाल, डॉ शमी इकबाल, उपमेयर विवेक कुमार व डॉ जलेश्वर प्रसाद ने सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ सिद्धि शंकर मिश्रा व मीनाक्षी मीनल ने किया.
Advertisement
वायलिन ने जब दिया तबले का साथ तो बज उठीं तालियां
मुजफ्फरपुर: हॉलैंड के हाइको डाइकर के तबले की थाप जब जुब्बा सहनी पार्क में गूंजी तो दर्शक मुग्ध रह गये. तबले, वायलिन, सारंगी व अफ्रीकन कोरा की संगत ने जब एक दूसरे से ताल मिलाया तो संगीत के अद्भुत मिश्रण पर काफी देर तक तालियां बजती रही. मौका था सुरंगमा कला केंद्र की ओर से […]
मुजफ्फरपुर: हॉलैंड के हाइको डाइकर के तबले की थाप जब जुब्बा सहनी पार्क में गूंजी तो दर्शक मुग्ध रह गये. तबले, वायलिन, सारंगी व अफ्रीकन कोरा की संगत ने जब एक दूसरे से ताल मिलाया तो संगीत के अद्भुत मिश्रण पर काफी देर तक तालियां बजती रही. मौका था सुरंगमा कला केंद्र की ओर से रविवार को रिकॉलिंग रूट्स फेस्टिवल का. हाइको की टीम में शामिल हॉलैंड व नीदरलैंड के कलाकारों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम की शुरुआत हाइको डायकर, डॉ वंदना विजयलक्ष्मी, सुमिषा, निमिषा व अन्य कलाकारों ने दीप जला कर किया. इसके बाद साजन मेरे धर आयो स्वागत गीत की प्रस्तुति की गयी. तबलाट्रोनिक की प्रस्तुति में अल्ला रखा कलावंत की सारंगी व तबले का मेल भी दर्शकों को बांधे रखा.
कार्यक्रम में सुरंगमा के कलाकरों ने सीता स्वयंवर व देवी गीत प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी. कार्यक्रम में होली के रंगों से सरोबार गीत नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब झूमाया. लोक गायिका डॉ पुष्पा प्रसाद व उनकी बेटियां निमिषा, सुमिषा व पियुष्पा ने एक साथ गीतों की प्रस्तुति कर लोगों की जम कर तालियां बटोरी. तबलाट्रोनिक में तबले पर हाइको डायकर, गिटार पर बेजगेट, पारकर्शन पर जोहांस शाहिन, कोरा पर लाइवा डाइवारा, सारंगी पर अल्ला रखा कलावंत संगत कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement