Advertisement
पानी के लिए बंद कराया विवि
मुजफ्फरपुर: पानी, बिजली व अन्य समस्याओं से जूझ रहे बीआरए बिहार विवि के पीजी वन ब्यावज हॉस्टल के छात्रों का धैर्य मंगलवार को जवाब दे गया. गुस्साए छात्रों ने विवि को बंद करा दिया. हॉस्टल के प्रभारी डॉ पंकज कुमार का घेराव भी किया. साथ ही एक-एक करके विवि के प्रशासनिक भवन में सभी कार्यालयों […]
मुजफ्फरपुर: पानी, बिजली व अन्य समस्याओं से जूझ रहे बीआरए बिहार विवि के पीजी वन ब्यावज हॉस्टल के छात्रों का धैर्य मंगलवार को जवाब दे गया. गुस्साए छात्रों ने विवि को बंद करा दिया. हॉस्टल के प्रभारी डॉ पंकज कुमार का घेराव भी किया.
साथ ही एक-एक करके विवि के प्रशासनिक भवन में सभी कार्यालयों को बंद करा दिया. छात्रों का कहना था कि लगातार पानी की समस्या से जूझ रहे हॉस्टल में तत्काल पानी मुहैया करायी जाये. अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बुधवार को फिर यूनिवर्सिटी बंद करायी जायेगी. प्रॉक्टर ने छात्रों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में पानी की समस्या को दूर किया कर दिया जायेगा. छात्रों के हंगामे की वजह से अपने काम के लिए बाहर से आये छात्रों को परेशानी हुई.
पीजी ब्यावज हॉस्टल के छात्र दीपांकर कुमार, सोनू, प्रवीण कुमार सिंह, राजनीश कुमार सिंह, गौरव, सौरभ, नवीन, दीपक, छोटू आदि छात्रों का कहना है कि एक सप्ताह पहले ही हॉस्टल में लगा वाटर प्यूरीफायर आरओ खराब हो चुका है. इस वजह से छात्र टंकी का पानी पीने को विवश हैं, जबकि टंकी का पानी पीने लायक नहीं है. इतना ही नहीं, सोमवार को जब छात्रों ने टंकी को साफ करने की कोशिश की तो देखा कि उसमें छिपकली है. इसके अलावा एक सप्ताह से पानी का पाइप टूटा हुआ है. इस वजह से छात्र अपना सारा काम गंदे पानी से कर रहे हैं. इस समस्या की जानकारी लगातार हॉस्टल के प्रभारी कंट्रोलर डॉ पंकज को दी गयी थी, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया.
हॉस्टल में पानी की व अन्य समस्याएं हैं. इसकी जानकारी विवि प्रशासन को है. इस दिशा में सार्थक पहल शुरू की जा चुकी है. छात्रों ने प्रदर्शन कर अपनी बात रखी है. उनकी समस्याओं को एक सप्ताह में दूर कर दिया जायेगा. समस्या के त्वरित निदान के लिए एक वाटर प्यूरीफायर आरो लगवाया जायेगा.
डॉ संतीश कुमार राय, प्रॉक्टर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement