7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम केंदों पर ठगी करनेवाले चार धराये

मुजफ्फरपुर : एटीएम से रुपया निकालने गये भोले-भाले ग्रामीण, बुजुर्ग व महिलाओं से कार्ड बदलकर ठगी करनेवाले अंतरजिला गिराेह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. कांटी व मोतीपुर की पुलिस ने एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा के निर्देश पर संयुक्त अभियान चलाकर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से आधा […]

मुजफ्फरपुर : एटीएम से रुपया निकालने गये भोले-भाले ग्रामीण, बुजुर्ग व महिलाओं से कार्ड बदलकर ठगी करनेवाले अंतरजिला गिराेह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. कांटी व मोतीपुर की पुलिस ने एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा के निर्देश पर संयुक्त अभियान चलाकर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने इनके पास से आधा दर्जन से अधिक विभिन्न बैंक के एटीएम, बाइक व अन्य सामानों की बरामदगी की है. गिरफ्तार अपराधियों ने कई जिलों में एक दर्जन से भी अधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसएसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर मामले की जानकारी दी.
हरचंदा एटीएम केंद्र के पास पकड़े गये अपराधी
पानापुर ओपी अध्यक्ष नसीम अहमद को गुप्तचरो ने सोमवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे हरचंदा बाजार स्थित एसबीआई के एटीएम पर कुछ अपराधियों के जुटे होने की सूचना दी. नसीम अहमद ने इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक रंजीत मिश्रा को दी. एसएसपी ने पानापुर ओपी के नसीम अहमद व मोतीपुर के अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार को संयुक्त रुप से छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. इसके बाद दोपहर करीब 12.45 बजे पुलिस ने जब उक्त एटीएम पर छापेमारी की तो वहां लाईन में लगे कुछ युवक भागने लगे. भागते हुए चार युवक को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा. पूछताछ में युवकों ने अपना नाम छोटू सिंह (जामिन मठिया, मीनापुर), अवनीश कुमार (ढेबहां, कांटी), पिंटू कुमार (ढेबहां, कांटी) व चिंटू कुमार (ढेबहां, कांटी) बताया.
ऐसे देते थे घटना को अंजाम
पूछताछ में पकड़े गये चारों अपराधियों ने कई जिले स्थित एटीएम केंद्र पर लोगों के एटीएम को बदल कर रुपये निकालने की बात स्वीकारी. अपराधियों ने पुलिस को बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए गिरोह के चार में से दो सदस्य एटीएम केंद्र के लाइन में और दो बाइक पर अलर्ट मुद्रा में रहते थे. एटीम मशीन के अंदर रुपये निकालने जानेवाले को जैसे ही कोई दिक्कत होती थी, लाइन में लगा गिरोह का सदस्य एटीएम मशीन के सिस्टम को फंसा देता था. इससे रुपया तुरंत नहीं निकलता था. इसके बाद मदद के बहाने एटीएम बदल लेता था. जैसे ही रुपया निकालनेवाला व्यक्ति एटीएम केंद्र से बाहर निकलता था. अपराधी भी वहां से चले जाते थे. बदले गये एटीएम कार्ड से किसी अन्य केन्द्र पर जाकर रुपये की निकासी कर लेते थे. कई लोगों के रुपये तो इन अपराधियों ने एटीएम केंद्र पर ही गायब कर दिया था.
आधा दर्जन से अधिक एटीएम, मोबाइल व बाइक बरामद
गिरफ्तार चारों अपराधियों की जब पुलिस टीम ने तलाशी ली तो छोटू सिंह के पास से गोल्डेन रंग का एक एटीएम कार्ड, जिस पर विनोद कुमार व रिलायंस वन का लाल-एवं गोल्डन रंग का एक एटीएम कार्ड, चिंटू के पास से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का आसमानी रंग का, बैक ऑफ इंडिया का हरा रंग का एटीएम कार्ड व दो माेबाइल, अवनीश कुमार के पास से एसबीआई का तीन एटीएम कार्ड जिसपर क्रमश: राजेंद्र सहनी, दिलीप राय व छोटे लाल ठाकुर लिखा हुआ है, पिंटू कुमार के पास से दो मोबाइल बरामद हुआ. पुलिस ने घटनास्थल से दो बाइक बीआर-06 एजी-4362 व बीआर-06 एवी-8345 को भी बरामद किया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें