मुजफ्फरपर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में यदि किसी सवाल को लेकर प्रश्न पत्र में परेशानी हुई तो स्कूल अपनी राय सीबीएसइ को भेज सकते हैं. विषय विशेषज्ञों की राय पर मार्किंग स्कीम तय करते समय विचार किया जाएगा.
इस व्यवस्था के तहत परीक्षा समाप्त होने के 24 घंटे बाद प्रश्न पत्र को लेकर उन्हें अपनी राय, शिकायत या सुझाव देने को कहा गया है. स्कूल प्रमुखों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि प्रश्न पत्र के संबंध में कोई भी राय मीडिया में ना दें. प्रश्न पत्र को लेकर अपना अवलोकन सीधे बोर्ड को भेजें. इसको लेकर बोर्ड ने अवलोकन शेड्यूल भी जारी किया है. स्कूलों से पूछा गया है कि कोई प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर का तो नहीं था. इसके अलावा किसी तरह की ओर कोई समस्या प्रश्नपत्र में तो नहीं हुई.
विशेषज्ञों की राय पर मार्किंग स्कीम पर विचार
बोर्ड की ओर से परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रश्न पत्र का आकलन कर छात्रों के रुख व स्कूलों की सिफारिशों के मद्देनजर मार्किंग स्कीम में बदलाव किए जाते हैं. इस व्यवस्था के पीछे सीबीएसई की सोच है कि अंकों को देने में कोई सख्ती ना बरती जाए. विषय विशेषज्ञ शिक्षकों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर एक्सपर्ट कमेटी इस बात को सुनिश्चित करेगी कि पेपर बच्चों को कैसा लगा, कोई सवाल पाठ्यक्रम के बाहर से तो नहीं था, या कोई ऐसा सवाल भी था जिसके कारण देश भर में बच्चों को खासी दिक्कत हुई. एक्सपर्ट कमेटी के सामने बच्चों, शिक्षकों व प्रिंसिपल की प्रश्न पत्रों के बारे में राय को रखा जाता है. कमेटी इन सब बातों पर गौर करने के बाद अंतिम निर्णय लेती है. बच्चे ने अगर क्रमानुसार दो स्टेप भी सही लिखे हों तो उसके अंक प्रदान किए जाते हैं.