Advertisement
वक्ताओं ने छात्रों का तोड़वाया अनशन
मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति की ओर से चल रहा आंदोलन शनिवार को आमरण अनशन का रूप ले लिया. सुबह ही कॉलेज प्राचार्य के आॅफिस के सामने छात्रों का एक दल अनशन पर बैठ गया. अनशन पर बैठे छात्रों की मांग थी कि जब तक कॉलेज की जमीन से विवि अपना अतिक्रमण नहीं […]
मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति की ओर से चल रहा आंदोलन शनिवार को आमरण अनशन का रूप ले लिया. सुबह ही कॉलेज प्राचार्य के आॅफिस के सामने छात्रों का एक दल अनशन पर बैठ गया. अनशन पर बैठे छात्रों की मांग थी कि जब तक कॉलेज की जमीन से विवि अपना अतिक्रमण नहीं हटाता तब तक यह अनशन जारी रहेगा. इस बीच गोष्ठी समाप्त कर निकले अतिथियों ने छात्रों को समझाया. इस पर छात्रों ने करीब ढाई बजे अनशन तोड़ दिया.
अनशन कर रहे आठ छात्र अजीत कुमार, आनंद कुमार, रिकेंश कुमार, सनी कुमार, सुभाष कुमार, शुभम कुमार, शिवम, विक्की ने बताया कि कुलपित पी पलांडे एलएस कॉलेज से द्वेष की भावना रखते है. यही वजह है कि वह जानबूझ कर कॉलेज की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे है. क्योंकि विवि से कॉलेज काफी आगे निकल गया है. कुलपति का डिस्टेंस के प्रति अंधा मोह है. इसका हम लोग विराेध करते है.
एलएस कॉलेज में चल रही गोष्ठी जैसे ही समाप्त हुई. वैसे ही पूर्व कुलपति रिपुसूदन श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री इं अजीत चौधरी, पूर्व विधायक अच्युतानंद सहित गोष्ठी में मौजूद तमाम वक्ता आमरण अनशन कर रहे छात्रों के पास पहुंचे और उन्हें समझाया कि अनशन अाखिरी हथियार है. इसे प्रयोग करना का समय अभी नहीं है. इससे पहले विवि का घेराव करो, मानव श्रृखंला बनाओ.
इसके बाद उपवास करो. फिर अनशन की जरूरत पड़ेगी. इस दौरान अजीत कुमार ने फोन पर एसपी से वार्ता कर उन्हें अनशन की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर नगर डीएसपी आशीष आनंद पहुंचे. इससे पहले छात्रों को पूर्व कुलपति और पूर्व मंत्री ने जूस पिलाकर अनशन को तोड़वा दिया.
मुजफ्फरपुर. अनशन औ गोष्ठी के बाद प्रशासन भी हरकत में आया. प्रशासन की तरफ से एसडीओ सुनील कुमार, नगर डीएसपी आशीष आनंद विवि पहुंचे. वहां प्राॅक्टर डॉ सतीश कुमार राय, डीओ डॉ कल्याण कुमार झा सहित डिस्टेंस के प्रशासनिक अधिकारी के साथ पूरे मामले को लेकर वार्ता की.
इसमें प्राॅक्टर ने अब तक हुए विवि और एलएस कॉलेज के विवाद की पूरी गतिविधि बताई. साथ ही इस दौरान कुलपति से फोन पर वार्ता की. इस पर कुलपति ने 13 मार्च को कॉलेज के प्राचार्य सहित शिक्षकों से मिलने की बात कही. इसके बाद बैठक समाप्त हुई.
इधर, शिक्षकों का धरना लगातार पाचवें दिन भी जारी रहा. स्टाफ कौंसिल के सेक्रेटरी प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि यह धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक मामलें का निपटारा नहीं हो जाता. बैठक में अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, प्रो बीएस झा, अनिल कुमार, विजय कुमार, शशि कुमारी, कृष्ण मोहन सिंह, सुनील कुमार, जफर अहमद सुल्तान, जयकांत सिंह जय आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement