मुजफ्फरपुर: प्रेमिका का मोबाइल रिचार्ज कराने के चक्कर में 11 वीं कक्षा का छात्र हिमांशु बैग स्नेचर बन गया. वह शहर के गौशाला रोड स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल का छात्र है. उसकी हरकत पर परिजन के साथ-साथ पुलिस अधिकारी भी हैरान है. गुरुवार की शाम वह बैंक कर्मी रूपम झा का पर्स छीन कर भाग रहा था. घटना के आधे घंटे के अंदर ही छीने गये सामान के साथ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. देर रात तक पुलिस उससे पूछताछ में जुटी थी.
जानकारी के अनुसार, रामबाग की रहने वाली रुपम झा बोचहां स्थित एसबीआइ बैंक में कार्यरत है. गुरुवार की शाम वह बैंक से घर लौट रही थी. जेल चौक पर ऑटो से उतर कर वह पैदल ही घर जा रही थी. मालीघाट के पास कावेरी गैस एजेंसी के निकट काले रंग के स्कूटी पर सवार एक युवक उसके हाथ से पर्स छीन कर भाग खड़ा हुआ. पर्स छिनतई की घटना के बाद उसने शोर भी मचाया, लेकिन स्कूटी सवार युवक तेज गति से भाग चला. उसने फौरन पूरे मामले की जानकारी अपने पिता दिगंबर झा को दी. इसी बीच थानाध्यक्ष बीसी लाल को भी घटना की जानकारी मिली. थानाध्यक्ष ने वायरलेस से स्कूटी सवार युवक का हुलिया फ्लैश कराते हुए गश्ती व टाइगर मोबाइल के जवानों को चेकिंग का निर्देश दिया. पानी टंकी चौक के समीप दारोगा अभिषेक कुमार गश्त पर थे. उन्होंने देखा कि अंधेरे में स्कूटी सवार एक युवक बैग से निकाल कर कुछ फेंक रहा है.
इसी बीच उस युवक की नजर पुलिस जीप पर पड़ गयी. वह मौके से भाग चला. पुलिस ने देखा कि युवक एटीएम फेंक कर भाग रहा है. एटीएम जब्त कर पुलिस उसके पीछे चल पड़ी. मिस्कॉट गली में छीने गये बैग के साथ उस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के लिए उसे थाने लाया गया. उसकी पहचान नई बाजार निवासी हिमांशु के रूप में हुई. पूछताछ में उसकी कहानी जान कर पुलिस कर्मी भी चौंक पड़े. उसके पास से पुलिस ने छीना गया बैग, एटीएम, पहचान पत्र, सात सौ रुपये, पैन कार्ड, टिफिन समेत अन्य सामान बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष बीसी लाल का कहना है कि दारोगा बबन बैठा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अखाड़ाघाट की लड़की से प्यार
11 वीं कक्षा का छात्र हिमांशु अखाड़ाघाट की लड़की से प्यार करता है. वह चैप मैन के पास स्थित एक मान्यता प्राप्त स्कूल की छात्रज्ञ है. हिमांशु ने बताया कि 10 वीं कक्षा में दोनों साथ-साथ पढ़ते थे. सात-आठ माह से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. वह अक्सर उसका मोबाइल रिचार्ज कराता था. दोनों कई बार रेस्तरां में साथ खाना भी खा चुके हैं. गुरुवार को उसने रिचार्ज कराने को कहा था. पैसे नहीं होने पर वह बैग छीन कर भागने पर मजबूर हो गया. उसके पकड़े जाने की जानकारी मिलने पर प्रेमिका ने उसके मोबाइल पर फोन भी किया था.