दोपहर एक बजे तक अभ्यर्थी से निर्धारित काउंटर पर एक सेट फोल्डर लिया जायेगा. फोल्डर में घोषणा पत्र, चेक स्लीप, शपथ पत्र, हाल में खींचा हुआ फोटो व चेक स्लीप के अनुसार मूल प्रमाण पत्र व उसकी स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति रहना अनिवार्य है. दोपहर तीन बजे से रिक्तियों के आधार पर उनसे सहमति पत्र भरवा कर नियोजन पत्र दिया जायेगा.
Advertisement
जिप में शिक्षक नियोजन आज
मुजफ्फरपुर: जिला परिषद में माध्यमिक की 159 व उच्चतर माध्यमिक की 63 रिक्त सीटों पर शिक्षक नियोजन शुक्रवार को होगा. इसके लिए विषयवार मेधा सूची जारी कर दी गयी है. यह जिला के आधिकारिक वेबसाइट www.muzaffarpur.bih.nic.in पर उपलब्ध है. सूची में उन्हीं अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने बीते साल 24 अगस्त को हुए […]
मुजफ्फरपुर: जिला परिषद में माध्यमिक की 159 व उच्चतर माध्यमिक की 63 रिक्त सीटों पर शिक्षक नियोजन शुक्रवार को होगा. इसके लिए विषयवार मेधा सूची जारी कर दी गयी है. यह जिला के आधिकारिक वेबसाइट www.muzaffarpur.bih.nic.in पर उपलब्ध है. सूची में उन्हीं अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने बीते साल 24 अगस्त को हुए काउंसेलिंग में सफल साबित हुए थे और जिनका नियोजन अभी तक नहीं हुआ है. नियोजन सुबह ग्यारह बजे से शुरू होगा.
आरक्षित सीटों के लिए नहीं है उम्मीदवार
जिला परिषद में फिलहाल माध्यमिक शिक्षकों की 159 सीटें रिक्त है. इसमें आरक्षित वर्ग के 119 सीटों के लिए एक भी अभ्यर्थी मेधा सूची में शामिल नहीं है. कुछ ऐसा ही हाल उच्चतर माध्यमिक की रिक्तियों का भी है. इसमें कुल 63 सीटें रिक्त हैं, जिसमें से 44 आरक्षित सीटों के लिए एक भी उम्मीदवार नहीं है. इसके उलट सामान्य सीटों के लिए मारा-मारी है. माध्यमिक स्तर पर विज्ञान की पांच सीटों के 33, गणित की 15 सीटों के 18 व सामाजिक विज्ञान में नौ सीटों के 90 उम्मीदवार हैं. उच्चतर माध्यमिक की बात करें तो इस कोटि में संस्कृत के एक सीट के सात, गृह विज्ञान के एक सीट के दस व इतिहास के चार सीटों के 40 उम्मीदवार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement