इसके लिये छात्रों को विवि की तरफ रुख करना पड़ता था. साथ ही यूजीसी की तरफ से फेलोशिप के लिए विवि को एक फार्मेट भी दिया गया है, जिसमें सारे यूजीसी से मिलने वाली राशि के सारे रिकार्ड रखने होंगे. डीओ कल्याण झा ने बताया कि यूजीसी ने फेलोशिप पाने वाले छात्रों को सौगात दी है. मार्च तक उनके खाते में फेलोशिप की बकाया राशि मिल जाएगी. एक सप्ताह के भीतर उनकी सूची यूजीसी को सौंप दी जाएगी.
Advertisement
छात्रों को मिला तोहफा: यूजीसी ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय को दी हरी झंडी
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के फेलोशिप पाने वाले छात्रों के लिए यूजीसी ने तोहफा दिया है. उनके बकाया फेलोशिप के लिए हरी झंडी दे दी है. बताया जाता है कि एक सप्ताह के भीतर विवि छात्रों की पूरी रिपोर्ट यूजीसी को सौंपेगा. रिपोर्ट मिलने के बाद मार्च तक उनके खाते में भुगतान हो जाएगा. यह […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के फेलोशिप पाने वाले छात्रों के लिए यूजीसी ने तोहफा दिया है. उनके बकाया फेलोशिप के लिए हरी झंडी दे दी है. बताया जाता है कि एक सप्ताह के भीतर विवि छात्रों की पूरी रिपोर्ट यूजीसी को सौंपेगा. रिपोर्ट मिलने के बाद मार्च तक उनके खाते में भुगतान हो जाएगा. यह निर्णय यूजीसी की बैठक में सोमवार को लिया गया है.
बिहार से केवल बीआरए बिहार विवि के प्रतिनिधिमंडल यूजीसी की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए थे. विवि की ओर से यूजीसी से अनुदान के रूप में मिले 29 लाख रुपये की उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा किया गया है. इसका लाभ विवि को यूजीसी की ओर से मिला है.
उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने के बाद यूजीसी ने फेलोशिप पाने वाले बकाया छात्रों की सूची मांगी है, जो विवि एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने की बात कही है. इस पर यूजीसी ने हामी भरते हुए मार्च तक भुगतान करने का आश्वासन दिया है. इसके अलावा छात्रों की सुविधा को देखते हुए उनके एकाउंट नंबर भी दिए जाएंगे, जिससे की छात्रों को विवि का चक्कर न काटना पड़े. फेलोशिप की राशि सीधे उनके एकाउंट में जाएगा. इससे पहले ऐसी सुविधा नहीं थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement