Advertisement
धूम्रपान से रोका तो दुकान में कर दी तोड़फोड़, पीटा भी
मुजफ्फरपुर: दवाई दुकान के सामने िसगरेट पीने से रोका, तो गुस्साये युवकों ने दुकान में तोड़फोड़ कर दी. यही नहीं दुकानदार समेत दो लोगों को पीट भी िदया. मामला िमठनपुरा थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां पेट्रोल पंप के पास ये घटना रविवार देर रात हुई. पुिलस ने मौके पर जाकर मामले की जांच की. […]
मुजफ्फरपुर: दवाई दुकान के सामने िसगरेट पीने से रोका, तो गुस्साये युवकों ने दुकान में तोड़फोड़ कर दी. यही नहीं दुकानदार समेत दो लोगों को पीट भी िदया. मामला िमठनपुरा थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां पेट्रोल पंप के पास ये घटना रविवार देर रात हुई. पुिलस ने मौके पर जाकर मामले की जांच की. घटना में दुकानदार साकेत िसंह व सचिन कुमार जख्मी हुये हैं . सचिन ने अज्ञात युवकों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है.
जानकारी के अनुसार रविवार की रात आठ बजे के करीब साकेत कुमार की दवा दुकान के सामने कुछ युवक खड़े होकर सिगरेट पी रहे थे. इस बीच दुकान पर आने वाले लोगों को परेशनी हो रही थी. जिसे लेकर साकेत कुमार ने सिगरेट पी रहे युवकों को दुकान से हट कर सिगरेट पीने की बात कहीं. इसी बात पर युवकों व साकेत कुमार के बीच कहासुनी शुरू हो गयी. इस समय दुकान पर ग्राहकों की भीड़ थी.
इधर, कुछ ही देर बाद युवकों ने अपने और दोस्तों को बुला लिया और दुकान में तोड़-फोड़ कर दी. इस दौरान जब साकेत कुमार व उनका भगीना सचिव कुमार ने विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. मारपीट में सचिव गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी.
सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान है मना
िमठनपुरा की घटना ने व्यवस्था पर सवाल खड़े कर िदये हैं. ये बात कानूनी रूप से लागू है िक कोई भी व्यक्ति िकसी भी सार्वजनिक स्थान पर िसगरेट व बीड़ी आिद नहीं पी सकता है, लेिकन इस घटना मंें आरोिपत कथित युवकों ने केवल िनयम की धज्जी ही नहीं उड़ायी, बल्कि मना करने पर मारपीट भी की है. पुिलस मामले की जांच कर रही है, लेिकन दुकानदार की ओर से जो प्राथमिकी के िलए आवेदन िदया गया है, उसमें अज्ञात को आरोिपत बनाया गया है. ऐसे में पुिलस के सामने चुनौती है िक वो िसगरेट पीनेवाले युवकों की पहचान करे, जो शायद उसके िलए आसान नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement