10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सगे-संबंधी वाले केंद्र पर नहीं लगेगी शिक्षक की ड्यूटी

मुजफ्फरपुर: सगे-संबंधी जिन केंद्रों पर परीक्षा देंगे, उन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के रिश्तेदार शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगेगी. परीक्षा में होने वाले कदाचार की संभावनाओं को समाप्त जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. नलक पर रोक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का अहम फैसला है. इन निर्णयों को लागू कराने के लिए जिला प्रशासन […]

मुजफ्फरपुर: सगे-संबंधी जिन केंद्रों पर परीक्षा देंगे, उन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के रिश्तेदार शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगेगी. परीक्षा में होने वाले कदाचार की संभावनाओं को समाप्त जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. नलक पर रोक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का अहम फैसला है. इन निर्णयों को लागू कराने के लिए जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है. जिला प्रशासन का आदेश है कि परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी में लगे शिक्षक (वीक्षक) को घोषणा करना होगा कि जहां उनकी ड्यूटी लगी है वहां उनके पुत्र-पुत्री या कोई भी रिश्ते-नाते के परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे रहे हैं. अगर उनके सगे-संबंधी परीक्षा दे रहे हैं तो उन्हें उस परीक्षा केंद्र की ड्यूटी से अविलंब मुक्त कर दिये जायेंगे. परीक्षा शुरू होने से पूर्व यह घोषणा पत्र केंद्राधीक्षक को सौंपेंगे. केंद्राधीक्षक इस घोषणा पत्र को गश्ती दंडाधिकारी के पास जमा कर देंगे.
20 परीक्षार्थियों पर गार्डिंग के लिए तैनात होंगे एक शिक्षक
समिति के फैसले के अनुसार जिला प्रशासन ने 20 परीक्षार्थियों पर एक शिक्षक को वीक्षक की ड्यूटी में लगाया है. वे परीक्षार्थियों की जांच करेंगे. यह तय करेंगे कि उनके पास कोई भी अवांछित सामग्री नहीं है. उनके पास कोई नकल का सामान नहीं हो. अगर हो तो परीक्षा केंद्र के बाहर ही जब्त करें. परीक्षा केंद्र के भीतर नकल के सामान प्रवेश करने पर ड्यूटी में लगे शिक्षक व केंद्राधीक्षक जिम्मेवार होंगे.
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल व गेस्ट हाउस पर होगी नजर
डीएम ने थानाध्यक्षों को आदेश दिया है कि अपने क्षेत्र में आने वाले परीक्षा केंद्रों वे इस परीक्षा के अवसर पर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल व गेस्ट हाउस पर निगरानी रखेंगे. साथ ही यातायात इंस्पेक्टर इंटरमीडिएट परीक्षा के दिन यातायात व्यवस्था की कड़ी निगरानी रखेंगे. ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हो.
दो एंबुलेंस और दवा के साथ तैनात रहेंगे डॉक्टर
सीएस डॉ ललिता सिंह परीक्षा केंद्रों पर इमरजेंसी से निबटने की व्यवस्था करेंगी. उन्हें आदेश दिया गया है कि किसी भी इमरजेंसी से निबटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में दो एम्बुलेंस के साथ चिकित्सक, आवश्यक दवा व अन्य उपचार साधनों के साथ चिकित्सक और कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे.
डीएम के साथ केंद्राधीक्षकों की बैठक 22 को
परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए डीएम ने 22 फरवरी को केंद्राधीक्षकों की बैठक बलायी है. यह मीटिंग उनके मीटिंग हॉल में होगी. प्राचार्यों को इस बैठक में आने के लिए निर्देश जारी कर दिया है. साथ ही वे परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध संसाधनों की भी जानकारी लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें