मुजफ्फरपुर : काजीमुहम्मदपुर थाना के आर्मी कैंटीन मुख्य द्वार से गायब एक फौजी की बुलेट को उसके परिजनों ने ही बरामद कर लिया है.पुलिस बुलेट सवार युवक के नाम का सत्यापन कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
मुशहरी थाना के नरौलीडीह गांव के सैनिक दिलीप कुमार गत 9 फरवरी को माड़ीपुर स्थित आर्मी कैंटिन से सामान लाने गये थे. कैंटिन से जब वे सामान लेकर वापस आये तो उनकी बुलेट गायब थी. इस मामले की शिकायत उन्होंने काजीमुहम्मदपुर थाने में की. साथ ही दिलीप ने इस मामले की जानकारी शहर में रहनेवाले अपने सगे-संबंधियों को भी दे दी. पुलिस मामले की छानबीन व गायब बुलेट के बरामदगी का प्रयास कर ही रही थी कि उसके परिजनों ने उसे बरामद कर पुलिस को सूचित कर दिया.
दिलीप की चाेरी हुई बुलेट को लेकर एक युवक बुधवार की शाम 7 बजे गोबरसही स्थित उसके ही मौसा सुनील कुमार पासवान के घर के पास से गुजर रहा था. बुलेट को पहचान उन्होंने उक्त युवक को रोका. पूछने पर युवक ने 1.30 लाख में बुलेट खरीदने की बात बतायी. इसके बाद जैसे ही सुनील ने बुलेट की इंजन व चेसिंस नंबर मिलाने की कोशिश की, युवक वहां से भाग निकला. इसके बाद श्री पासवान ने इस मामले की जानकारी काजीमुहम्मदपुर पुलिस को दी.
पुलिस ने चोरी गयी दिलीप की बुलेट को गोबरसही चौक से बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष शरतेंदु शरद ने चोरी की बुलेट छोड़ फरार युवक की पहचान प्रकाश सिंह के रुप में की है. प्रकाश गोबरसही पाेखर के पास एक किराये के मकान में रहता है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
काजीमुहम्मदपुर पुलिस ने 31 जनवरी को भी चोरी की चार बाइक के साथ मजहर (मझौलिया,पारु) राकीब (दामोचौक) रंजीत कुमार (हरपुर जुनैदा) व गजेन्द्र राम (मिश्रौलिया मोतीपुर) से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.