मुजफ्फरपुर: रिमांड होम के बाल बंदियों ने शुक्रवार की शाम बिजली व पानी को लेकर जम कर हंगामा किया. समस्या का समाधान नहीं होता देख सिकंदरपुर पावर स्टेशन पर पथराव कर दिया. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व बाल कैदियों को समझा-बुझा कर शांत किया.
गुरुवार की रात आयी तेज आंधी से पूरे जिले में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी थी. इससे रिमांड होम में बिजली-पानी का संकट गहरा गया. इससे क्षुब्ध बाल बंदियों ने हंगामा खड़ा कर दिया. शुक्रवार की शाम तक बिजली व्यवस्था बहाल नहीं होने पर वे उग्र हो गये. उन्होंने पावर स्टेशन पर पथराव शुरू कर दिया. बताया जाता है कि दिन में भोजन व नित्य क्रिया में भी बाल बंदियों को समस्या ङोलनी पड़ी थी. वहीं, पथराव होता देख सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत सूचना नगर थानाध्यक्ष को दी. पुलिस के पहुंचने पर उन्हें भी उनके आक्रोश का सामना करना पड़ा.
अधीक्षक ने जतायी अनभिज्ञता
रिमांड होम अधीक्षक ने घटनाक्रम से अनभिज्ञता जतायी है. बता दें कि रिमांड होम में बाल बंदी आये दिन तोड़फोड़ व मारपीट करते रहे हैं. इसके कारण आसपास के लोग काफी सशंकित रहते है. प्रशासन भी इन पर अंकुश लगाने में विफल है. हाल में ही दो बाल बंदी रिमांड होम से फरार हो गये थे. इसके बाद भी प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता उपाय नहीं कर रहा है. रिमांड होम के कर्मचारी, सुरक्षा कर्मी या अधिकारी भी डरे सहमे रहते हैं.