मुजफ्फरपुर: आइसीएसइ 10वीं व 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हो गया. शहर के नॉर्थ प्वाइंट विद्यालय के शत-प्रतिशत छात्र-छात्रएं उत्तीर्ण हुए हैं. इसमें रामबाग के 10वीं के साकेत कुमार टॉपर रहा. 12वीं के साइंस में अभिनव दयाल ने जिले में पहला स्थान हासिल किया. वहीं, 12वीं कॉमर्स में पूजा झा टॉपर रहीं. 10वीं में साकेत कुमार ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया, जबकि 12वीं साइंस में अभिनव दयाल को 81 प्रतिशत अंक मिले हैं.
कॉमर्स की पूजा झा 82.5 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं. नॉर्थ प्वाइंट के प्राचार्य मोनीदीपा मित्र ने बताया कि आइआइटी में भी शहर के छात्रों का दबदबा रहा था व आइसीएसइ में भी यहां के बच्चे छाये रहे. उत्तीर्ण हुए सभी छात्रों को स्कूल के प्राचार्य ने बधाई दी.
उन्होंने कहा कि पिछले साल भी इस विद्यालय से 15 छात्र उत्तीर्ण हुए थे. इस साल उनकी संख्या में बढ़ोतरी हुई है. आइसीएसइ 10वीं की परीक्षा में कुल 137 छात्र सम्मिलित हुए थे. इनमें 90 प्रतिशत से अधिक अंक दस छात्रों ने प्राप्त किया. 80 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 30 रही. वहीं, 70 से 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या भी 30 रही. 60 से 70 प्रतिशत के बीच 44 छात्र हैं.