Advertisement
नवंबर व दिसंबर में पार्ट-वन, टू की हुई थीं परीक्षाएं, दो माह बाद भी स्नातक परीक्षाओं का रिजल्ट नहीं
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय परीक्षा लेने के बाद रिजल्ट प्रकाशित करने में कितना गंभीर है, इसका अंदाजा स्नातक प्रथम व द्वितीय खंड के परीक्षा से लगाया जा सकता है. दोनों परीक्षा समाप्त हुए दो माह से अधिक हो गये हैं, लेकिन रिजल्ट कब प्रकाशित होगा, इस पर कोई भी अधिकारी फिलहाल कुछ नहीं बोल […]
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय परीक्षा लेने के बाद रिजल्ट प्रकाशित करने में कितना गंभीर है, इसका अंदाजा स्नातक प्रथम व द्वितीय खंड के परीक्षा से लगाया जा सकता है. दोनों परीक्षा समाप्त हुए दो माह से अधिक हो गये हैं, लेकिन रिजल्ट कब प्रकाशित होगा, इस पर कोई भी अधिकारी फिलहाल कुछ नहीं बोल रहे हैं. जबकि, यूजीसी के गाइडलाइन के मुताबिक विश्वविद्यालय को परीक्षा समाप्त होने के 45 दिनों के अंदर रिजल्ट प्रकाशित करना है.
बताया जाता है कि अभी कुछ उत्तरपुस्तिकाओं की जांच ही चल रही है. जिन विषयों के कॉपियों की जांच हो गयी है, उसका टेबुलेटिंग शुरू हो गया है. इसमें करीब एक माह का समय लग सकता है. परीक्षाफल प्रकाशित करने में हो रही देरी को देखते हुए छात्रों की समस्याएं बढ़ती ही जा रही हैं.
इधर, पार्ट-थर्ड का रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद भी कॉलेजों में अंकपत्र नहीं भेजे जाने से छात्रों में आक्रोश है. सबसे ज्यादा परेशानी बिहार से बाहर के कॉलेजों में नामांकन के लिए छात्रों को आवेदन करने में हो रही है. हालांकि, विवि प्रशासन का कहना है फरवरी के अंत तक जितने भी पार्ट-थर्ड का अंक पत्र है. वे सारे अंक पत्र कॉलेजों में भेज दिया जायेगा. इसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement