भास्कर की निशानदेही पर गिरफ्तार नक्सली महिला सशस्त्र दस्ता की रेखा व सोनी ने भी हत्या, आगजनी, बम से घर को उड़ाने सहित कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया था. रेखा संगठन के सांस्कृतिक कार्यक्रम सेल की सदस्य होने के साथ ही सशस्त्र दस्ते की अहम सदस्य है. रेखा व सोनी अत्याधुनिक हथियारों के संचालन में माहिर बतायी जाती है.
दाेनों ने अपनी शादी भी नक्सली से ही की थी. रेखा ने हार्डकोर नक्सली जयंत राम व सोनी ने अमित मांझी से शादी की थी. दाेनों पर देवरिया में पैक्स अध्यक्ष मनन सिंह की हत्या,पारु के चक्की सुहागपुर में सरस्वती देवी पर हमला करने, साहेबगंज थाना के शाहपुर पट्टी में महेश्वर सिंह हत्याकांड, चक्की सुहागपुर में पूर्व मुखिया सुरेश सिंह का घर व पीएचसी को उड़ाने, सिंघला कंपनी, गैमन इंडिया,सीएंडसी कंपनी के बेस कैंप को जलाने के साथ ही दस मामले दर्ज हैं.