14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में भी की दर्जनों वारदातें

मुजफ्फरपुर:उत्तर बिहार सब जोनल कमिटी का कमांडर लालबाबु उर्फ भास्कर को मुजफ्फरपुर सहित सीतामढ़ी, शिवहर व मोतिहारी जिले में कई नक्सली वारदातों को अंजाम दे चुका है. इन जिलों की पुलिस उसे काफी दिनों से तलाश रही थी. पुलिस व एसटीएफ ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी भी की. लेकिन वह इनकी गिरफ्त […]

मुजफ्फरपुर:उत्तर बिहार सब जोनल कमिटी का कमांडर लालबाबु उर्फ भास्कर को मुजफ्फरपुर सहित सीतामढ़ी, शिवहर व मोतिहारी जिले में कई नक्सली वारदातों को अंजाम दे चुका है. इन जिलों की पुलिस उसे काफी दिनों से तलाश रही थी. पुलिस व एसटीएफ ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी भी की. लेकिन वह इनकी गिरफ्त में नहीं आ रहा था.

भास्कर की निशानदेही पर गिरफ्तार नक्सली महिला सशस्त्र दस्ता की रेखा व सोनी ने भी हत्या, आगजनी, बम से घर को उड़ाने सहित कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया था. रेखा संगठन के सांस्कृतिक कार्यक्रम सेल की सदस्य होने के साथ ही सशस्त्र दस्ते की अहम सदस्य है. रेखा व सोनी अत्याधुनिक हथियारों के संचालन में माहिर बतायी जाती है.

दाेनों ने अपनी शादी भी नक्सली से ही की थी. रेखा ने हार्डकोर नक्सली जयंत राम व सोनी ने अमित मांझी से शादी की थी. दाेनों पर देवरिया में पैक्स अध्यक्ष मनन सिंह की हत्या,पारु के चक्की सुहागपुर में सरस्वती देवी पर हमला करने, साहेबगंज थाना के शाहपुर पट्टी में महेश्वर सिंह हत्याकांड, चक्की सुहागपुर में पूर्व मुखिया सुरेश सिंह का घर व पीएचसी को उड़ाने, सिंघला कंपनी, गैमन इंडिया,सीएंडसी कंपनी के बेस कैंप को जलाने के साथ ही दस मामले दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें