अंकित कुमार समस्तीपुर का रहने वाला बताया गया है और गोबरसही में रह कर पढ़ाई करता है. अंकित ने बताया कि वह चौक पर सामान खरीदने घर से निकला था. सामान खरीदने के बाद वह घर लाक रहा था कि इसी बीच उसके घर से फोन आ गया. वह फोन से बात करते अपने रूम पर जा रहा था.
इसी दौरान अपाचे बाइक पर सवार दो युवक पीछे से आये और मोबाइल लूट लिया. मोबाइल लूटने के दौरान ही अंकित ने बाइक पर बैठे एक अपराधी को दौड़ कर पीछे से पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों अपराधी उसके साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान अपराधी उसके सर पर पिस्तौल भी सटा दिया. अंकित थाने पहुंच पुलिस को सारी बात बतायी और आवेदन दिया.