Advertisement
छेड़खानी से परेशान शिक्षिका पहुंची थाने, शिकायत दर्ज
मुजफ्फरपुर : शहर के एक मध्य विद्यालय की एक सहायक शिक्षिका गांव के एक मनचले युवक से परेशान है. आरोपी युवक उसके साथ जबरन छेड़खानी करता है. ढाई माह पहले उसने दुष्कर्म की नीयत से शिक्षिका का अपहरण कर लिया था, लेकिन उसने भाग कर इज्जत बचायी थी. पांच दिन पूर्व युवक ने विद्यालय पहुंच […]
मुजफ्फरपुर : शहर के एक मध्य विद्यालय की एक सहायक शिक्षिका गांव के एक मनचले युवक से परेशान है. आरोपी युवक उसके साथ जबरन छेड़खानी करता है. ढाई माह पहले उसने दुष्कर्म की नीयत से शिक्षिका का अपहरण कर लिया था, लेकिन उसने भाग कर इज्जत बचायी थी. पांच दिन पूर्व युवक ने विद्यालय पहुंच उसके साथ छेड़खानी की. विरोध करने पर उसके पति के साथ मारपीट भी की. युवक के इस दुस्साहस से भयभीत शिक्षिका ने प्राणरक्षा के लिए महिला थाना में लिखित शिकायत की है.
ढाई वर्षों से भय व आतंक का कर रही है सामना . सकरा क्षेत्र की एक शिक्षिका पास के गांव के एक मनचले युवक गनौर राम जो कुवैत में इंजीनियर है, की कारगुजारियों से भय व आतंक के साये में जीने को विवश है. गनौर ढाई वर्षों से उस पर अपनी बुरी निगाह लगाये हुए है.
इस दौरान उसने इसके साथ कई बार छेड़खानी भी की है. इसका विरोध करने पर वह रीता उसके पिता व पति के साथ न सिर्फ मारपीट करता है, बल्कि जान से मारने की धमकी भी देता है.
ढाई माह पहले किया था अपहरण
सहायक शिक्षिका का ढाई माह पहले गनौर ने अपहरण कर लिया था. वह अपने गांव से विद्यालय के लिए आ रही थी. इसी बीच गनौर ने दुष्कर्म की नीयत से उसका अपहरण कर लिया, लेकिन मौका पाकर रीता वहां से निकल भागी. इस मामले में शिक्षिका ने सकरा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी.
विद्यालय में पहुंच की छेड़खानी
गत एक फरवरी को गनौर शिक्षिका के विद्यालय में पहुंच गया और उसके साथ अनाप-शनाप हरकत करते हुए उसे साथ चलने को कहा. लेकिन वहां उपस्थित शिक्षिका के पति ने इसका विरोध किया तो गनौर ने उसके साथ मारपीट की. शिक्षिका ने इस मामले की लिखित शिकायत मिठनपुरा थाना में की है.
शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी . शिक्षिका ने जब विद्यालय में छेड़खानी के मामले में गनौर पर मिठनपुरा थाना में लिखित शिकायत की तो वह आग-बबूला हो गया और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा. इससे भयभीत शिक्षिका ने अपने व अपने परिवार की प्राणरक्षा के लिए महिला थाना पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement