Advertisement
दुर्घटना में इंजीनियर छात्र की मौत, स्कूल में तोड़फोड़
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच 57 पर सिपाहपुर गांव के समीप सड़क हादसे में इंजीनियर छात्र कुंदन कुमार की मौत हो गयी. घटना शनिवार की सुबह करीब 8 बजे की है. कुंदन बोचहां थाना के सनाठी गांव निवासी पूर्व राजद नेता सह सनाठी पंचायत के मुखिया अजय राय का पुत्र बताया गया है. वह अपनी छोटी […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच 57 पर सिपाहपुर गांव के समीप सड़क हादसे में इंजीनियर छात्र कुंदन कुमार की मौत हो गयी. घटना शनिवार की सुबह करीब 8 बजे की है. कुंदन बोचहां थाना के सनाठी गांव निवासी पूर्व राजद नेता सह सनाठी पंचायत के मुखिया अजय राय का पुत्र बताया गया है. वह अपनी छोटी बहन को घर से डीएवी पब्लिक स्कूल पहुंचाने गया था.
घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने एनएच 57 को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने डीएवी स्कूल में घुसकर तोड़-फोड़ की. स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्कूल की बस ने ही कुंदन को कुचला है. नगर डीएसपी आशीष आनंद व थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन की. इस संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. देर शाम एसकेएमसीएच पहुंचे परिजन ने पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर चले गये.
चार दिन की छुट्टी में घर आया था कुंदन . अंकित गाजियाबाद में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था. वह चार दिन की छुट्टी में अपने घर आया था. शनिवार की सुबह वह बाइक से अपनी छोटी बहन को स्कूल छोड़ने गया था. उसे स्कूल में छोड़ने के बाद वह अपने घर वापस हो रहा था. इसी दौरान सिपाहपुर के समीप किसी वाहन ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
कुंदन की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. सूचना स्थानीय लोगों ने कुंदन के पिता अजय राय को मोबाइल पर घटना की सूचना दी. इसके बाद अजय राय व परिजन सिपाहपुर पहुंच गये. स्थानीय लोगों ने डीएवी पब्लिक स्कूल की बस द्बारा ठोकर मारे जाने की बात कही. इसके बाद परिजन उग्र हो गये और स्कूल पहुंचकर प्रतीक्षालय कक्ष में तोड़-फोड़ करने लगे. शिक्षकों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोग नहीं माने.
इसके बाद स्कूल प्रबंधक ने एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र को घटना की सूचना दी. सूचना पर नगर डीएसपी व थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच मामले को शांत किया. नगर डीएसपी ने स्कूल में लगी सभी बसों को चेक किया, लेकिन किसी भी बस से दुर्घटना के सबूत नहीं मिले. इसके बाद परिजन शव लेकर अपने घर वापस हो गये.
तोड़फोड़ के दौरान सहम गये थे बच्चे. सड़क दुर्घटना के बाद डीएवी पब्लिक स्कूल में तोड़-फोड़ कर रहे आक्रोशित लोगों को देख स्कूली बच्चे सहम गये थे. सभी बच्चे खुद क्लास रूम में बंद हो गये थे. हालांकि आक्रोशित लोगों ने बच्चों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया. सूचना पर पहुंचे नगर डीएसपी व थानाध्यक्ष ने मामले को शांत कराया. इसके बाद बच्चों ने क्लास रूम में परीक्षा देना शुरू किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement