मुजफ्फरपुर : शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होमगार्ड की बहाली के लिए एक फरवरी से सिकंदरपुर मैदान में शारीरिक दक्षता की परीक्षा होगी. 309 पदों की दक्षता परीक्षा के लिए डीएम धर्मेंद्र सिंह ने जांच पदाधिकारी व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी है. प्रमाण पत्रों का सत्यापन, दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक व मेडिकल जांच के लिए पदाधिकारी की अलग-अलग टीम बनायी गयी है.
इसके अलावा शिकायत निवारण कोषांग बनाया गया है. दौड़ में सफल उम्मीदवार यदि ऊंचाई व सीना की माप / ऊंची कूद / लंबी कूद / गोला फेंक में से किसी में असफल होते हैं तो मास्टर चार्ट पर हस्ताक्षर करा लिया जायेगा. बहाली के लिए सभी प्रखंडों से 9523 उम्मीदवारों ने आवेदन दिया है. इसमें 309 पदों के लिए बहाली की जायेगी.
233 ग्रामीण व 76 शहरी होमगार्ड के पद पर बहाली होनी है. दक्षता जांच परीक्षा के लिए सभी प्रखंडों की अलग-अलग तिथि निर्धारित की गयी है. सुबह सात बजे से बहाल प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद दौड़, ऊंची कूद व लंबी कूद की परीक्षा होगी. मेडिकल फिटनेस की जांच के लिए डॉक्टरों की टीम द्वारा की जायेगी.
एसडीओ पूर्वी को बहाली स्थल पर विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी दी गयी है. वहीं नगर आयुक्त को साफ-सफाई व पेयजल उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी दी गयी है. शारीरिक जांच प्रक्रिया के संपूर्ण प्रभार अपर समाहर्ता रजनीश कुमार को दिया गया है. जिला समादेष्टा को शारीरिक जांच प्रक्रिया में लगने वाले साजो सामान की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.