मुजफ्फरपुर: घातक केमिकल व जहरीली गैस के बीच बिना किसी सुविधा के कार्य कर रहे मजदूरों ने जब अपनी हक की मांग उठायी तो उनको ही काम छोड़ कर चले जाने को कह दिया गया.
इसके विरोध में बेला में भारत ऑर्गेनिक्स फैक्टरी के मजदूरों ने काम बंद कर दिया है. मजदूरों का कहना है कि जब तक कंपनी की ओर से सुविधा नहीं दी जाती है तब तक फैक्टरी में काम शुरू नहीं होगा.
फैक्टरी मालिक सुधांशु कुमार का कहना है कि काम करने के दौरान मजदूरों को जूता और दस्ताना दिया जाता है, लेकिन मजदूरों का कहना है कि जूता व दस्ताना भी नहीं दिया जाता है. छोटी इकाई का हवाला देकर वेतन नहीं बढ़ाया जाता है. मालिक का कहना है कि कंपनी मांग के अनुसार वेतन देने में असमर्थ है. पीएफ फंड नहीं कटता है जबकि इएसआइ कार्ड बनाया जाता है. जो सुविधाएं मिलनी चाहिए. वह दिया जा रहा है. इससे ज्यादा सुविधा और वेतन नहीं दे पायेंगे.