Advertisement
सम्मान पाकर खिल उठे मेधावियों के चेहरे
मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर व गोल टैंलेट सर्च एक्जाम के टॉपरों के नाम की घोषणा पर ऑडिटोरियम हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था. जैसे-जैसे नामों की घोषणा हो रही थी, वैसे-वैसे टॉपर आॅडिटोरियम हॉल के मंच पर इकट्ठा हो रहे थे. उनके चेहरे पर खुशी के भाव साफ झलक रहे थे. हर टॉपर […]
मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर व गोल टैंलेट सर्च एक्जाम के टॉपरों के नाम की घोषणा पर ऑडिटोरियम हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था. जैसे-जैसे नामों की घोषणा हो रही थी, वैसे-वैसे टॉपर आॅडिटोरियम हॉल के मंच पर इकट्ठा हो रहे थे. उनके चेहरे पर खुशी के भाव साफ झलक रहे थे.
हर टॉपर के नाम पर तालियां बजाकर हॉल में बैठे लोग उनके हौसला बढ़ा रहे थे. होनहारों को एक मंच पर इकट्ठा करने के लिए सभी टॉपरों ने आयोजन समिति को थैंक्यू बोला. कहा, ऐसे आयोजन हमारे अंदर आत्मविश्वास पैदा करते हैं.
जाहिर है कि इनाम हमें आगे बढ़ने में प्रेरणादायक साबित होगा.गोल इंडिया टैलेंट के एमडी विपिन सिंह ने बच्चों को आगे बढ़ने की कामना देते हुए कहा कि गोल टैंलेट सर्च व प्रभात खबर मेधावियों को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन करता है. इससे छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है. डायरेक्टर रंजय सिंह ने बताया कि मुजफ्फरपुर, शिवहर, मधुबनी, सीवान, गोपालगंज, बेतिया और मोतिहारी जिलों के मेधावी बच्चों ने सर्च एग्जाम में प्रतिभाग किया.
ऐसे में यह बात दर्शाती है कि बच्चों के अंदर कुछ खास करने का जजबा है. प्रभात खबर के यूनिट हेड निर्भय सिन्हा, प्रसार प्रबंधक अमरेश झा, गोल इंडिया के मैनेजर आनंद वत्स, बिजनेस हेड गौरव प्रकाश, अशोक कुमार, राधे रमण, संजय कुमार, राकेश, जितेंद्र सिंह आदि ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उनके सपनों को पूरा करने का आर्शीवाद दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement