मुजफ्फरपुर: बिहार-झारखंड एनसीसी डायरेक्ट्रेट के डीजी ब्रिगेडियर रतन कुमार शुक्रवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. पद संभालने के बाद वह पहली बार मुजफ्फरपुर आये थे. उन्होंने सबसे पहले कंपनी बाग संयुक्त भवन स्थित एनसीसी मुजफ्फरपुर ग्रुप हेड क्वार्टर का निरीक्षण किया. इस दौरान ग्रुप कमांडर कर्नल एमएनडीपी शर्मा, कर्नल आरडी तालुकदार व कर्नल पी ढ़ौडियाल ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. उन्होंने ऑफिस की कार्य संस्कृति को बारीकी से देखा. एक-एक संचिकाएं देखी. इसके बाद कर्मियों से काफी देर तक पूछताछ की.
बाद में उन्होंने 32 व दो बिहार बटालियन का भी निरीक्षण किया. कुछ कमियां उन्हें मिली, जिसे दूर करने के लिए कर्मियों को निर्देश दिया. इसके बाद कलमबाग चौक स्थित एनसीसी के स्टोर की जांचकी. साढ़े तीन बजे डीडीजी अधिकारियों के साथ चक्कर मैदान माड़ीपुर में एनसीसी के कैंटीन व बैरक पहुंचे. वहां 32 व दो बिहार बटालियन के एएनओ व पीआइ ऑफिसर के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने एनसीसी के मूल मंत्र व उद्देश्यों को छात्र-छात्रओं के माध्यम से गांव-गांव तक पहुंचाने की अपील की.
उन्होंने कहा, राष्ट्र व समाज सेवा के लिए देश में एनसीसी से बेहतर कोई संगठन नहीं है. इस दौरान स्कूल व कॉलेज में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में भी एएनओ ने बताया. जिसे उन्होंने जल्द उच्च अधिकारियों से बातचीत कर निदान की बात कही.
आरडीएस कॉलेज में गार्ड ऑफ ऑर्नर : ग्रुप हेड क्वार्टर व एनसीसी बैरक के निरीक्षण के बाद डीडीजी आरडीएस कॉलेज पहुंचे. वहां कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका सम्मान किया. इसके बाद वे प्राचार्य व शिक्षकों के साथ मीटिंग कर कैडेटों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण पर चर्चा की. बैठक के बाद वे आरडीएस कॉलेज से पटना के लिए लौट गये. इस दौरान 34 बिहार बटालियन के समादेशी पदाधिकारी कर्नल पीके सहारन, एसएम महेंद्र कुमार, एनबी थापा, लेफ्टिनेंट डॉ रेवती रमण, मारवाड़ी हाइ स्कूल के लेफ्टिनेंट राकेश कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.