ठगों की गिरफ्तारी में आड़े आ रहे एटीएम के सीसीटीवी कैमरे- एटीएम केंद्रों पर आये दिन लूटे जा रहे हैं ग्राहक – सबूत के अभाव में पुलिस नहीं कर पा रही कार्रवाई – एटीएम केंद्र में लगे कैमरे से नहीं आ रही साफ तस्वीर – पुलिस घटना सत्य, लेकिन साक्ष्य का अभाव का हवाला देकर प्रस्तुत कर रही अंतिम प्रपत्र वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के एटीएम केंद्रों पर ठगों व चोरों का जमावड़ा होने से आये दिन यहां राशि की निकासी करने पहुंचे ग्राहकों के साथ ठगी की घटनाएं हो रही हैं. पीड़ित इस मामले में संबंधित थानाें में प्राथमिकी भी दर्ज कराते हैं, लेकिन एटीएम केंद्रों पर लगे लो क्वालिटी के कैमरे से अपराधियों की तस्वीरें स्पष्ट नहीं आने की वजह से पुलिस को उनका सत्यापन करने में परेशानी हो रही है. पुलिस को भी अनुसंधान के क्रम में बैंकों द्वारा एटीएम केंद्रों में लगे कैमरे से खींची गयी तस्वीर की उपलब्ध करायी गयी सीडी में अपराधियों की तस्वीर धुंधली होने के कारण अनुसंधान में बाधा आ रही है. इन परिस्तिथियों में पुलिस ऐसे मामलों में, ‘घटना सत्य, लेकिन साक्ष्य का अभाव’ बताकर न्यायालय में अंतिम प्रपत्र समर्पित कर रही है. दर्जनों मामलों में पुलिस ने साक्ष्य के अभाव में बंद किया केस केस एक : सदर थाना क्षेत्र के खबरा गांव निवासी सुशांत कुमार 10 सितंबर को कलमबाग चौक स्थित एटीएम पर अपने खाते का बैलेंस चेक करने गया. उसके ठीक पीछे कुछ युवक खड़े थे. बैलेंस चेक करने के बाद जैसे ही वह एटीएम केंद्र से बाहर निकला, उसके मोबाइल पर मैसेज आया. मैसेज में उसके द्वारा 25 हजार रुपये निकासी दिखायी गयी थी. सुशांत ने इस मामले की प्राथमिकी संख्या-410/15 काजीमोहम्मदपुर थाना में दर्ज करायी थी. पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज का अवलाेकन किया, लेकिन उसमें उसे कुछ भी नहीं मिला. केस दो : आमगोला निवासी अंजम चक्रवर्ती 25 दिसंबर को कलमबाग चौक स्थित एसबीआई के एटीएम केंद्र से रुपये निकालने गये थे. जब उन्होंने अपने एटीएम कार्ड को डिवाइस में डाला तो राशि की निकासी नहीं हो सकी. इसके बाद वे दूसरे एटीएम केंद्र पर राशि की निकासी के लिए जैसे ही आगे बढ़े, उनके मोबाइल पर 35 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया. अंजन ने इस मामले की प्राथमिकी संख्या- 552/15 काजीमोहम्मदपुर थाना में दर्ज कराया था. इस मामले में भी पुलिस सबूत नहीं मिलने के कारण किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं कर पायी है. पुलिस इस घटना को सत्य तो मानती है. लेकिन साक्ष्य के अभाव में कोई कार्रवाई नहीं कर पायी है. केस तीन : बरुराज थाना के बंगरी गांव निवासी अभिषेक कुमार कलमबाग चौक स्थित एसबीआई के एटीएम से 29 अगस्त को राशि की निकासी करने गये. डिवाइस में एटीएम कार्ड डालने पर राशि की निकासी नहीं हो सकी. लेकिन जैसे ही वे वहां से निकले, उनके मोबाइल पर 11 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया. इस मामले में उन्होंने काजीमोहम्मदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. केस चार : मिठनपुरा थाना के बीएमपी-6 स्थित एसबीआई एटीएम केंद्र पर मुशहरी के चंदन राम 20 नवंबर को अपने खाते से राशि की निकासी करने गये. वहां उपस्थित एक युवक ने उनका एटीएम कार्ड बदल कर खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिये. उन्होंने मिठनपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने छानबीन भी की, लेकिन एटीएम केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे से ली गयी तस्वीर स्पष्ट नहीं रहने के कारण किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस ने इस मामले में भी कांड सत्य, किन्तु साक्ष्य का अभाव मानते हुए न्यायालय में अंतिम प्रपत्र दाखिल कर दिया है. तीन माह में हो चुकी हैं दो दर्जन से अधिक वारदातें एटीएम केंद्र पर ग्राहकों के साथ हो रही ठगी के मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से इस घटना में आये दिन बढ़ोतरी हो रही है. अक्तूबर माह में शहर के ब्रह्मपुरा थाना में दो, सदर थाना में तीन, व काजीमोहम्मदपुर थाना में दो मामले सहित कुल सात मामले दर्ज हुए. नवंबर माह में ऐसी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई. नवंबर माह में सदर थाना में दो, अहियापुर में दो, काजीमोहम्मदपुर में एक व मिठनपुरा थाना में चार कुल नौ मामले दर्ज किये गये. दिसंबर माह में इस घटना में और बढ़ोतरी हुई. इस माह में शहरी क्षेत्र के थानों में कुल 11 मामले दर्ज किये गये. अहियापुर थाना में एटीएम से निकासी के चार, ब्रह्मपुरा थाना में दो, सदर थाना में दो, नगर थाना में दो व मिठनपुरा थाना में एक मामला दर्ज किया गया. जनवरी माह में अभी तक नौ मामले दर्ज किये गये हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
ठगों की गिरफ्तारी में आड़े आ रहे एटीएम के सीसीटीवी कैमरे
ठगों की गिरफ्तारी में आड़े आ रहे एटीएम के सीसीटीवी कैमरे- एटीएम केंद्रों पर आये दिन लूटे जा रहे हैं ग्राहक – सबूत के अभाव में पुलिस नहीं कर पा रही कार्रवाई – एटीएम केंद्र में लगे कैमरे से नहीं आ रही साफ तस्वीर – पुलिस घटना सत्य, लेकिन साक्ष्य का अभाव का हवाला देकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement