10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 हजार किसान करेंगे मेले में यंत्रों की खरीदारी.

11 हजार किसान करेंगे मेले में यंत्रों की खरीदारी. एमआइटी में 29 व 30 जनवरी को लगेगा कृषि मेला बीएओ व कृषि समन्वयकों के पास पेंडिंग है किसानों का आवेदनबीएओ ने 10967 और 4576 आवेदन किये सत्यापित वरीय संवाददाता, मुजफ्पुरपुर कृषि यांत्रिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने 29 व 30 जनवरी को दो […]

11 हजार किसान करेंगे मेले में यंत्रों की खरीदारी. एमआइटी में 29 व 30 जनवरी को लगेगा कृषि मेला बीएओ व कृषि समन्वयकों के पास पेंडिंग है किसानों का आवेदनबीएओ ने 10967 और 4576 आवेदन किये सत्यापित वरीय संवाददाता, मुजफ्पुरपुर कृषि यांत्रिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने 29 व 30 जनवरी को दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला लगाने का फैसला लिया है. इस मेले में 11 हजार 560 किसान कृषि यंत्रों की खरीदारी करेंगे. कृषि मेले का आयोजन एमआइटी ग्राउंड में किया जायेगा. कृषि विभाग इसके लिए सभी तैयारियां पूरी करने में जुटा हुआ है. जिले के 12128 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. इनमें से 11560 किसानों का आवेदन जांच में फाइनल हुआ है. सरकार से जिन आवेदनों को फाइनल कर कृषि विभाग के पास सत्यापन के लिए भेजा, इनमें से 10967 आवेदन बीएओ ने सत्यापित कर दिया. इन्हीं में से डीएओ ने अपने स्तर से 4576 आवेदन का सत्यापन कर दिया है. जबकि बीएओ के पास 285 और कृषि समन्वयक के पास 308 आवेदन पेंडिंग है. पारू बीएओ के पास 90 आवेदन पेंडिंग है. जबकि औराई में 14, मोतीपुर में 28, बोचहां में 31, मुरौल में आठ, कांटी में 48, मीनापुर में सात, मुशहरी में तीन, साहेबगंज में 14, सकरा में 42 आवेदन बीएओ के पास पेंडिंग हैं. वहीं औराई में 37, मोतीपुर में 27, मुरौल में 54,कटरा में 11, मीनापुर में 46, मुशहरी में 18, साहेबगंज में 51, सकरा में 18, सरैया में 21 आवेदन कृषि समन्वयकों के पास सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार पेंडिंग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें