आज से शुरू होगा वेतन भुगतान, डीइओ ने दिया आश्वासन मानी बात: -मांग पूरी होने पर समाप्त हुआ प्रारंभिक शिसं का अनशन -डीइओ ने अध्यक्ष सहित अनशनकारियों को जूस पिलायाफोटो::: संवाददाता, मुजफ्फरपुर वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलित प्रारंभिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बात डीइओ गणेश दत्त झा ने मान ली, तो अनशन पर बैठे संघ के पदाधिकारियों ने भी उनकी बातों पर भरोसा करते हुए अनशन तोड़ दिया. जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को जूस पिलाकर डीइओ ने अनशन खत्म कराया. साथ ही भराेसा दिलाया कि मंगलवार से शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिन शिक्षकों का वेतन निर्धारण नहीं हुआ है, उनका वेतन निर्धारण कर वेतन भुगतान किया जाएगा. अन्य मांगों पर भी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने वेतन भुगतान व अन्य मांगों को लेकर समाहरणालय के पास सोमवार को जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में अनशन शुरू किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आवंटन के बाद भी जिले के शिक्षकों का वेतन छह महीने से नहीं मिल रहा है. विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण शिक्षकों को भूखे पेट काम करने जाना पड़ता है. सैकड़ों शिक्षकों का वेतन निर्धारण अब तक नहीं हो सका है. इससे उनका वेतन बाधित है. 2015 में बहाल नव नियुक्त शिक्षकों को अब तक वेतन नहीं मिला है. उनका परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा है. अनशन स्थल पर डीएम के आदेशानुसार डीइओ गणेश दत्त झा पहुंचे और लंबित वेतन भुगतान मंगलवार से करने का आश्वासन दिया. डीइओ ने कहा, उनका प्रयास होगा कि शिक्षकों को वेतन भुगतान के लिए धरना-प्रदर्शन न करना पड़े. डीपीओ स्थापना नीता कुमारी पांडेय ने संघ को आश्वस्त किया कि सभी नवनियुक्त शिक्षकों का अविलंब भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा. इस संबंध में डीइओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है. अनशन पर बैठने वालों में अध्यक्ष के साथ मुन्ना कुमार, विनय कुमार द्विवेती, श्रीकांत राय, मनोज यादव, पंकज कुमार, मो गुफरान, सुनील कुमार चौधरी, सैयद अली इमाम व विनोद कुमार थे. मौके पर शिक्षक नेता विनय कुमार विपिन, उमाशंकर प्रसाद, संजीव कुमार, मो शमीर अहमद, प्रशांत कुमार द्विवेदी, अमल कुमार, मनोज कुमार , संजय कुमार आदि मौजूद थे. संघ की प्रमुख मांग–लंबित वेतन भुगतान अविलंब किया जाय -प्रखंड एकाउंटेंट से शिक्षकों का वेतन भुगतान कार्य कराया जाय-प्री रिसीट व वेतन भुगतान विवरणी समय से जिला कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय -शिक्षकों के एरियर का भुगतान किया जाय -वंचित शिक्षकों का वेतन निर्धारण करते हुए भुगतान किया जाय -सेवा पुस्तिका अपडेट कर शिक्षकों को वापस की जाय -अप्रशिक्षित शिक्षकों का प्रशिक्षण कराया जाय -बीएड योग्यताधारी शिक्षकों को छह माह का संवर्द्धन कोर्स कराया जाय -वर्ष 2015 से पहले नियुक्त सभी शिक्षकों का लंबित वेतन भुगतान किया जाय
BREAKING NEWS
Advertisement
आज से शुरू होगा वेतन भुगतान, डीइओ ने दिया आश्वासन
आज से शुरू होगा वेतन भुगतान, डीइओ ने दिया आश्वासन मानी बात: -मांग पूरी होने पर समाप्त हुआ प्रारंभिक शिसं का अनशन -डीइओ ने अध्यक्ष सहित अनशनकारियों को जूस पिलायाफोटो::: संवाददाता, मुजफ्फरपुर वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलित प्रारंभिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बात डीइओ गणेश दत्त झा ने मान ली, तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement